शादी समारोह में रोटियों पर थूकने वाले नौशाद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी
कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने वाले युवक नौशाद का वीडियो वायरल हुआ था. बड़ी ही सफाई से तंदूरी रोटी बनाने वाला नौशाद रोटी बनाते समय हर रोटी पर थूक रहा था. वीडियो के वायरल होने पर उसकी पहचान की गई. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढ निकाला और पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मेरठ पुलिस के अनुसार अब नौशाद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि शादी में भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी. उसी समय नौशाद एक किनारे रोटी बना रहा था. रोटी को तंदूर में डालते समय बहुत ही चालाकी से नौशाद हर रोटी पर थूक रहा था. आस-पास किसी ने उसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ जनपद के जिस मोहल्ले में वह रहता था. वहां के लोगों ने उसे पहचान लिया. स्थानीय लोग नौशाद के घर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने नौशाद की पिटाई की थी फिर और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. फिलहाल नौशाद जेल में है. पुलिस ने बताया कि मेरठ जनपद के अरोमा गार्डन में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. वहीं पर नौशाद ने इस प्रकार की हरकत किया था.
टिप्पणियाँ