हाथरस में सपा नेता ने पहले एक युवती से छेड़छाड़ की। जब उसके पिता ने इसका विरोध किया और थाने में इस संबंध में शिकायत दे दी तो सपा नेता जेल चला गया। जमानत पर छूटने के बाद उसने बेटी के सामने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी
सपा नेता गौरव शर्मा छेड़छाड़ के मुकदमे में जेल गया था. जमानत पर छूट जाने के बाद उसने लड़की पर भद्दे ‘कमेन्ट’ किये. इस दौरान वह लड़की के पिता को लगातार जान से मारने की धमकी देता था. लड़की ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि आलू के खेत पर उसकी आंखों के सामने गौरव सौंगरा ने उसके पिता की हत्या कर दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
हाथरस जनपद में लड़की के सामने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभियुक्त ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की घटना किया था. इस घटना पर उसके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उस समय अभियुक्त जेल भी गया था. जमानत पर छूट जाने के बाद अभियुक्त गौरव सौंगरा लगातार धमकी देता था. लड़की के पिता को कई बार मुकदमे में पैरवी न करने की धमकी दी गई थी. गत मंगलवार को लड़की के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सपा नेता गौरव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने सपा नेता गौरव शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था मगर वह एक महीने में जमानत पर रिहा हो गया था. उसके बाद भी अक्सर लड़की को देख कर ‘कमेन्ट’ करता था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लड़की अपने पिता के साथ आलू के खेत पर थी. उसी समय गौरव, एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से आया. और उसने लड़की के पिता से कहा कि मुकदमे में पैरवी न करें और मामले को खत्म कर दें. लड़की ने पुलिस को बताया कि ‘‘ इससे पहले कि मेरे पिता कुछ कह पाते, उसने उन पर गोलियां चला दीं. हम उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई.’’ पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटी की शिकायत के आधार पर हत्या और संबंधित धाराओं के अंतर्गत गौरव, ललित शर्मा, रहितेश शर्मा, निखिल शर्मा और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से ललित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टिप्पणियाँ