गत दिनों नई दिल्ली में कहानी संग्रह ‘जिंदगी का बोनस’ का लोकार्पण हुआ। इसके लेखक हैं इंदिरा गांधी राष्टÑीय कला केंद्र के सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी। समारोह के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ साहित्यकार अशोक चक्रधर। उन्होंने कहा कि यह कहानी संग्रह अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का प्रयास है। विशिष्ट अतिथि और प्रसिद्ध साहित्यकार अल्पना मिश्र ने कहा कि ‘जिंदगी का बोनस’ इसके पाठकों को भी मिलता रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देश की सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना डॉ. शोभना नारायण ने की। डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने पुस्तक का परिचय देते हुए कहा कि ‘जिंदगी का बोनस’ जीवन के कुछ ऐसे अनोखे पलों का दस्तावेज है, जो अनायास आपकी झोली में आ गिरते हैं, लेकिन फिर आपकी स्थायी निधि बन जाते हैं।
इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। पुस्तक का प्रकाशन ‘प्रभात प्रकाशन’ ने किया है।
टिप्पणियाँ