गत 21 फरवरी को नई दिल्ली स्थित चिन्मय मिशन के सभागार में ‘वनवासी के राम और हम’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई। वक्ता थे रामायण धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने समाज के वंचित और शोषित वर्ग को सम्मान देकर संदेश यह दिया था कि पूरा मानव समाज एक है और सब समान हैं। इसलिए किसी के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीराम नाम की महिमा अपरम्पार है। राम का नाम लेते ही व्यक्ति उलझनों से निकलकर कर्तव्य पथ पर अग्रसर हो जाता है। वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी को गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी का आशीर्वाद और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का सान्निध्य मिला।
टिप्पणियाँ