वसंत ऋतु के इस मौसम में भगवान रामलला की पोशाक बदलने जा रही है. भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की पोशाक बदली जाएगी.
खादी सिल्क से बने वस्त्र तैयार कर लिए गए हैं. मंगलवार को जाने – माने फैशन डिज़ाइनर मनीष त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन वस्त्रों को सौंप दिया. नई पोशाक का डिज़ाइन मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया है.
नए वस्त्र, खादी सिल्क के तैयार किये गए हैं. भगवान रामलला के वस्त्र, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के सहयोग से तैयार किए गए हैं. जल्द ही इन वस्त्रों को भगवान को अर्पित किया जाएगा. भगवान के वस्त्र खादी सिल्क के होने के कारण खादी का प्रचार-प्रसार होगा. भगवान राम से सभी की आस्था जुड़ी है. ऐसे में खादी के कपड़ों की खरीद बढ़ेगी. इससे खादी वस्त्रोद्योग से जुड़े लोगों को भी रोजगार मिलेगा. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के अनुसार, देश में हजारों-लाखों मंदिर हैं. अयोध्या की तरह अन्य मंदिरों में भी खादी के वस्त्रों का प्रयोग शुरू हो जाय तो इससे खादी को बहुत अधिक प्रोत्साहन मिलेगा.
टिप्पणियाँ