चीन से कोरोना फैलने का शुरुआती डेटा लेने गई डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की टीम को चीन ने कोरोना का डेटा देने से स्पष्ट मना कर दिया
कोरोना की शुरुआत कहां से हुई। इसकी उत्पत्ति का स्रोत क्या था। ऐसी तमाम चीजों की जानकारी हासिल करने के लिए चीन गई डब्ल्यूएचओ की टीम के सदस्यों में से एक ने इसकी जानकारी दी। चीन गई टीम ने कोविड-19 के 174 मामलों के संबंध में डेटा मांगा था।
बता दें कि पिछले साल चीन के शहर वुहान से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी। डब्ल्यूएचओ ने चीन से कई अन्य बातों की भी जानकारी मांगी थी लेकिन चीन ने मामलों की पर्याप्त जानकारी मुहैया नहीं कराई. डब्ल्यूएचओ टीम के एक सदस्य और ऑस्ट्रेलियाई संक्रामक रोग विशेषज्ञ डोमिनिक ड्वायर ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया इस तरह के डेटा को ‘लाइन लिस्टिंग’ कहा जाता है। इसमें, मरीजों से क्या सवाल पूछे गए, उनकी प्रतिक्रियाएं और उनकी प्रतिक्रिया का विश्लेषण कैसे किया गया, जैसी जानकारियां शामिल होती हैं। इन आंकड़ों को हासिल करना हमारे लिए बेहद जरूरी था क्योंकि 174 मामलों में से आधे मामले हुनान बाजार में सामने आए थे। बता दें कि वुहान के हुनान ‘सीफूड बाजार’ से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अभी तक यह बाजार बंद है। उन्होंने कहा कि आंकड़े क्यों मुहैया नहीं कराए गए, इसके पीछे क्या कारण था मुझे नहीं पता।
टिप्पणियाँ