देश,संघ व भाजपा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर भड़के स्थानीय लोग, थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर
शिक्षा के मंदिर में बैठे गुरू अगर देश और समाज के खिलाफ नफरत की बात करेंगे तो भोले-भाले बच्चों के मन-मस्तक पर कैसा असर पड़ेगा। यूपी के बरेली में एक सरकारी टीचर की करतूत से प्रशासन टेंशन में आ गया है। भाजपा और संघ के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ बातें लिखने को लेकर स्थानीय लोग गुस्से में है। पुलिस ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुुुुरू कर दी है। विभागीय स्तर पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर नफरती प्रचार करने वाला सत्येन्द्र बरेली में भुता ब्लॉक के गांव भगवंतापुर स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात है। सोशल मीडिया पर वह देश, संघ और भाजपा को लेकर गलत प्रचार कर रहा था। हिंंदू संगठन से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया पर टीचर की कारगुजारी देखकर उससे फोन पर बात की तो वह और भी ज्यादा आपत्तिजनक बातें करने लगा। हिंंदू संगठनों के खिलाफ भी उसने जहरीली बातें कहीं। इस पर स्थानीय लोग उसके खिलाफ लामबंद हो गए।
हिंंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने तुरंत ही संगठन की बैठक कर देश, समाज, संघ व भाजपा के बारे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर कार्रवाई की रणनीति बनाई। इसके बाद पूरे मामले से बरेली के आला अफसरों को अवगत कराया गया। जिसके बाद थाना इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए। हिंजाम जिलाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही नफरती प्रचार करने वाले टीचर सत्येन्द्र के एफआईआर दर्ज कर ली है। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि टीचर की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ