पाकिस्तान हथियार, विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बड़े प्रभावी ढंग से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने एयरो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में यह बात कही।
पाकिस्तान हथियारों, विस्फोटक सामग्री और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बड़े प्रभावी ढंग से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने एयरो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में यह बात कही।
इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी मोर्चे (पाकिस्तानी सीमा) पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गये थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गये हैं।
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ गिराने की घटनाएं हुई हैं, ये ज्यादातर घटनाएं खासकर पंजाब और जम्मू सेक्टर में हुई हैं।
टिप्पणियाँ