|
नाम : डॉ मनमोहन पाहवा (70 वर्ष)
व्यवसाय : होम्योपैथिक चिकित्सक
प्रेरणा : गरीबों की बदहाल आर्थिक स्थिति व स्वास्थ्य
अविस्मरणीय क्षण : जब पहली बार एक निर्धन कन्या का विवाह कराया
20 वर्ष से बेेसहारा लोगों का नि:शुल्क होम्योपैथी इलाज
नोएडा के सेक्टर-19 में रहने वाले डॉ. मनमोहन पाहवा जीवन के 70 वसंत देखने के बाद भी पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसका कारण वे अपनी सकारात्मक सोच व संयमित दिनचर्या बताते हैं। डॉ. पाहवा अपना होम्योपैथिक क्लीनिक सेक्टर-10 में चलाते हैं। वे बताते हैं कि उनका जन्म पाकिस्तान के स्यालकोट जिले में हुआ था। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद उनका परिवार मेरठ में आकर बस गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. पाहवा बीते 20 साल से गरीब और बेसहारा लोगों को नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा के अलावा उनके दुख-दर्द को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वे अब तक दर्जनभर गरीब कन्याओं की शादी करा चुके हैं। इसके अलावा शिक्षा, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना पूरा योगदान व सहयोग दे रहे हैं। अपने इन सेवा कार्यों के चलते डॉ. पाहवा को न सिर्फ अनेक सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है वरन् भारत सरकार की तरफ से कई पुरस्कार भी मिले हैं।
प्रस्तुति : पूनम नेगी
टिप्पणियाँ