|
विष्णु कुमार सुरेका दिल्ली के एम्स अस्पताल के पास यूसुफ सराय से रोगियों के लिए सस्ती दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। वे 2003 से निरंतर यह सेवा कर रहे हैं । वे हर महीने लगभग 30 लाख रुपए इसी काम पर खर्च करते हैं
दवाई के बिना किसी का मर्ज बढ़े या निधन हो जाए, यह ठीक बात नहीं है। इसलिए मैंने लोगों को सस्ती दवाइयां देना तय किया है। ईश्वर जब तक चाहेंगे, तब तक यह सेवा जारी रहेगी।
नाम : विष्णु कुमार सुरेका (67 वर्ष )
व्यवसाय : पिता
प्रेरणा : पिता
अविस्मरणीय क्षण : पिताजी की दवा खरीदने गए तो अनुभव की गरीबों के लिए इसकी आवश्यकता
600 स्वास्थ्य केन्द्रों को नि:शुल्क दवाइयां देते हैं देशभर में
अरुण कुमार सिंह
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के समीप स्थित यूसुफ सराय में ‘हेल्पलाइन फार्मेसी’ के नाम से दवाई की एक दुकान है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यहां बहुत ही सस्ती दर पर दवाइयां मिलती हैं। जेनेरिक दवाइयां 70 से 75 प्रतिशत और कंपनी की दवाइयां 28 से 35 प्रतिशत तक सस्ती बेची जाती हैं। इस दुकान से प्रतिदिन 300 से 500 मरीज लाभ उठाते हैं। इसके संचालक हैं उद्योगपति विष्णु कुमार सुरेका। वे कहते हैं, ‘‘हर महीने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की दवाएं खरीदी जाती हैं और उन्हें बेचने के बाद लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपए वापस आते हैं।’’ यानी वे हर महीने करीब 30,00,000 रुपए जरूरतमंदों पर खर्च कर रहे हैं। यह दुकान 2003 से चल रही है। सुरेका कहते हैं, ‘‘उन दिनों मेरे पिताजी बीमार थे। उनकी दवाइयां लेने के दौरान पता चला कि एक ही दवाई कोई सस्ती दे रहा है, तो कोई बहुत ही महंगी। मैंने उसी समय तय किया कि लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगीं।’’ इसके बाद उन्होंने इस दुकान की शुरुआत की। वे कहते हैं, ‘‘किसी कार्यकर्ता को थोक बाजार से दवाइयां लाने के लिए भेजा जाता है। थोक भाव में लेने से दवाएं सस्ती पड़ती हैं। ऊपर से उसमें और किसी तरह का खर्च नहीं जोड़ा जाता है। इसलिए हमारे यहां से लोगों को सस्ती दवाइयां मिल जाती हैं।’’
वे इसके अलावा देश की अनेक संस्थाओं, जैसे रामकृष्ण मिशन, विवेकानंद सेवा केंद्र आदि को नि:शुल्क दवाइयां देते हैं। इन दिनों वे भारत के कोने-कोने में स्थित 600 दवाई केंद्रों में दवा भेजते हैं। सुरेका ने एम्स के पास एक धर्मशाला भी बनवाई है, जहां रोगियों के रिश्तेदार मामूली शुल्क देकर रहते हैं। उन लोगों के लिए सस्ता भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है। सुरेका मौर्या उद्योग लिमिटेड के मालिक हैं। यह कंपनी गैस सिलेंडर, पाइप, कपड़े आदि का कारोबार करती है। कंपनी निर्मित सिलेंडर 100 से अधिक देशों में जाते हैं। ल्ल
टिप्पणियाँ