|
यह देश भर के उन किसानों की संख्या है जो इ-नाम सेवा (ऑनलाइन-राष्ट्रीय कृषि बाजार) से जुड़ चुके हैं एवं अपना व्यापार कर रहे हैं। इन किसानों द्वारा 15 सितंबर, 2017 तक 28,021 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया जो उत्साहजनक है।
4.78 करोड़ टन
वैश्विक इलेक्ट्रानिक कचरा है इस समय, जिसके 2018 में बढ़कर 4.98 करोड़ टन हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस पर समय रहते उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।
इनामी हिजबुल कमांडर कयूम
लंबे समय से वांछित आतंकी अब्दुल कयूम नजर उर्फ जानसाहिब उर्फ इशफाक को उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा कयूम घाटी में हिजबुल की बागडोर संभालने के लिए आ रहा था। 50 से भी ज्यादा हत्याओं को अंजाम दे चुके इस दुर्दांत आतंकी पर 10 लाख रुपये का इनाम था। उसके पास से काफी संख्या में आधुनिक हथियार,सूखे मेवे,पाक निर्मित आयुध सामग्री तथा भारतीय,पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई। इसकी पुष्टि एसएसपी (बारामुला) इम्तियाज हुसैन ने की। ज्ञातव्य है कि कयूम आईईडी विस्फोट करने में माहिर था। उसने कई आईईडी विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दिया। उत्तरी कश्मीर के कमांडर परवेज वानी और दक्षिणी कश्मीर के कमांडर यासीन इट्टू के मारे जाने से बौखलाए हिजबुल सरगना सलाहुद्दीन ने उसे संगठन को फिर से सक्रिय करने के लिए भेजा था। कयूम 1999 से ही आतंकी गतिविधियों में शामिल था। हिज्ब कमांडर अब्दुल मजीद डार के मारे जाने के बाद उसने आतंक की राह पकड़ ली थी। इसके बाद उसने एक के बाद कई घटनाओं को अंजाम दिया।
आईएमईआई से छेड़छाड पर जेल
केंद्र सरकार ने एक आवश्यक कदम उठाते हुये मोबाइल के अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (आईएमईआई) नंबर में छेड़छाड़ को दंडनीय अपराध बना दिया है। अब इसमें दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की जेल हो सकती है। सरकार ने यह कदम मोबाइल चोरी की आए दिन हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उठाया है। दूरसंचार विभाग ने इस बारे में पिछले महीने की 25 तारीख को एक अधिसूचना जारी की थी। नए नियम को मोबाइल उपकरण पहचान संख्या में छेड़छाड़ निरोधक नियम 2017 नाम दिया गया है। यह नियम इंडियन टेलीग्राफ कानून की धारा सात तथा धारा 25 के संयोजन से बनाया गया है। इस बीच एक नई प्रणाली भी लागू हो रही है जिसके तहत चोरी हुए मोबाइल की सभी सेवाएं बंद की जा सकेंगी।
पहली बार
देश में अब सैनिक स्कूल में लड़कियों का भी दाखिला होगा। इसकी शुरुआत लखनऊ स्थित उ. प्र. सैनिक स्कूल में 25 सितंबर से हो चुकी है। इसी के साथ इसने देश का पहला सैनिक स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है, जहां छात्राओं को भी प्रवेश मिलेगा। उप्र सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर कक्षा नौ में बालिकाओं और कक्षा सात में बालकों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म उपलब्ध हैं। हालांकि इस स्कूल में सिर्फ उप्र के ही छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा।
गरीबों की पहुंच से दूर
हमारी विधिक प्रणाली इतनी जटिल और खर्चीली है कि गरीब लोगों की न्याय तक पहंुच ही नहीं है। जबकि रईस लोग गिरफ्तारी से पहले ही जमानत के लिए अदा्लत पहंुच सकते हैं। वकीलों की सेवाएं बहुत महंगी हैं और वे टैक्सी की तरह प्रति घंटा, प्रतिदिन के हिसाब से फीस लेते हैं।
— न्यायमूर्ति डॉ.बलबीर सिंह चौहान
विधि आयोग के अध्यक्ष एवं
पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय
आर्थिक सलाहकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का गठन कर दिया है। नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबराय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। परिषद के अन्य सदस्यों में डॉ. सुरजीत भल्ला, डॉ. रथिन राय इसके अल्पकालिक सदस्य बनाये गये हैं वहीं डॉ. आशिमा गोयल को पूर्णकालिक सदस्य तथा रतन वाटल को प्रधान सलाहकार बनाया गया है।
साइबर गुटरगूं
आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे, अगर रास्ते में भौंकने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारेंगे।
—बबीता फोगाट, महिला पहलवान
''''
रोहिंग्या म्यांमार में हिंदुओं को मारते हैं। पर जब वे भारत में आ जाते हैं तो हिंदुओं से 'प्रेम' करना शुरू कर देते हैं।
—परेश रावल, अभिनेता एवं सांसद
''''
दुनियाभर में 26 करोड़ लोग हर दिन 30 मिनट सिर्फ पीने का पानी इकट्ठा करने में बिताते हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं ही लगी हैं।
—विश्व बैंक रिपोर्ट
टिप्पणियाँ