|
वाहनों (दुपहिया ,तिपहिया और चौपहिया सहित) का देश से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले पांच महीनो में निर्यात किया गया जो कि सालाना आधार पर 10.27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। यह प्रदर्शन तब है जब विदेशी बाजारों में भारतीय वाणिज्यिक वाहनों की मांग अभी तेज नहीं हुई है।
नए प्रमुख
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वाईसी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का प्रमुख और रजनीकांत मिश्र को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस आशय का आदेश जारी किया है। ज्ञातव्य है कि वाईसी मोदी,वर्ष 2002 के गुजरात दंगों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल का हिस्सा रह चुके हैं। मोदी अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 मई 2021 तक इस पद पर रहेंगे। वे 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में विशेष निदेशक हैं। वे शरद कुमार का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 30 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है। वहीं मिश्र अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 अगस्त, 2019 तक एसएसबी महानिदेशक का पद संभालेंगे। वे 1984 बैच के उप्र कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर हैं।
ऐतिहासिक फैसला
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि नौकरी के दौरान पिता की मौत की स्थिति में विवाहित पुत्रियों को भी अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने का समान अधिकार है। पहले यह अधिकार सिर्फ अविवाहित पुत्रियों तक सीमित था। वहीं पुत्रों के मामले में विवाह की कोई बाधा नहीं थी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की पूर्णिमा दास ने वर्ष 2011 में अपने पिता हारूचंद दास की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी की अर्जी दी थी। लेकिन सरकार ने यह कह कर अर्जी खारिज कर दी कि थी कि कानून में विवाहित पुत्रियों को नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है। ज्ञातव्य है कि हारूचंद के कोई पुत्र नहीं है और सिर्फ तीन बेटियां हैं। अदालत की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि बेटी के विवाह के बावजूद माता-पिता के साथ उसके संबंध खत्म नहीं होते। वह अपने माता-पिता के दिल में रहती है। अदालत ने इस बारे में सरकार की अधिसूचना को असंवैधानिक करार देते हुए उसमें जरूरी संशोधन करने का निर्देश दिया है।
सौगात
देश में पारंपरिक कलाओं, शिल्पकारों और कारीगरों को नया आयाम देने के लिए केंद्र सरकार उप्र. के नोएडा को ‘हुनर हब’ बनाने जा रही है। इस महत्वपूर्ण पहल से कलाकारों को अपनी कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का अवसर मिलेगा। इस योजना से खासकर उन कलाकारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा,जो सदियों से पारंपरिक कलाओं को सहेजे हैं, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की इस योजना के लिए नोेएडा के सेक्टर-33 ए में 10 एकड़ जमीन पर शिल्प हाट और बुनकर भवन का निर्माण होगा। इसकी अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपये है। शिल्प हाट और बुनकर भवन में कुल 146 दुकानों का निर्माण होगा, जिसमें 10 दुकानें फूड कोर्ट की होंगी । इसके अलावा 450 दर्शकों की क्षमता वाला ओपन थियेटर भी होगा।
कड़ी चेतावनी
अगर किम जोंग के नेतृत्व में उत्तर कोरिया अपने पड़ोसियों के लिए खतरा बना रहता है तो अमेरिका के पास उसे तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
—डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति,संयुक्त राष्ट्रसंघ महासभा में अपने पहले संबोधन में
हमारी सरकार को राज्य किस हालत में मिला था,जनता को बताना जरूरी था। इसीलिए हमने श्वेत पत्र लाना आवश्यक समझा।
—योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उप्र
’’’’
संप्रग शासन के 10 साल में लोगों ने पक्षपात को उभरते हुए देखा। कई अरबपतियों ने प्राकृतिक संसाधनों और बैंकों के पैसों को लूटा। ऐसे लोगों ने ही तत्कालीन सरकार को अपने अधीन कर लिया था।
—मोहन दास पई, इन्फोसिस बोर्ड के सदस्य
’’’’
अन्य मत/पंथों के आलोचकों को बुद्धिजीवी कहा जाता है, लेकिन इस्लाम के आलोचकों को-इस्लामोफोब कहते हैं। कितनी नाइंसाफी है।
—तस्लीमा नसरीन, लेखिका
टिप्पणियाँ