|
नई दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान में पिछले दिनों राष्ट्र सेविका समिति की तृतीय प्रमुख संचालिका स्व. उषा ताई चाटी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विगत 17 अगस्त, 2017 को उषा ताई का 96 वर्ष की आयु में नागपुर में देहांत हो गया था। शोक सभा में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्का, अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका सीता अन्नदानम, दिल्ली प्रांत कार्यवाहिका सुनीता भाटिया एवं प्रांत प्रचारिका विजया शर्मा उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर शांता अक्का ने स्व.उषा ताई के जीवन से संबंधित कई घटनाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि वे सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक थीं। वे देखने में साधारण 9 गज की साड़ी पहनने वाली साधारण महिला थी, लेकिन उनके गुणों, ज्ञान व योग्यता ने उन्हें असाधारण बना दिया था। – प्रतिनिधि
'नदी अभियान' का शुभारंभ
भारत की नदियों को बचाने के लिये सद्गुरु जग्गी वासुदेव की पहल पर 'नदी अभियान' का गत 3 सितम्बर को कोयंबतूर के वीओसी मैदान में झंडी दिखा कर श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर देश के अनेक ख्याति प्राप्त लोग उपस्थित रहे। अभियान के शुभारंभ पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा, ''यह कोई विरोध प्रदर्शन या धरना नहीं है। यह लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक अभियान है, क्योंकि हमारी नदियां सूख रही हैं। पानी पीने वाले हर इंसान को नदी अभियान में हिस्सा लेना होगा।''
उल्लेखनीय है कि सद्गुरू 3 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच खुद गाड़ी चलाकर कन्याकुमारी से हिमालय तक की 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह यात्रा 16 राज्यों से गुजरेगी, जहां विभिन्न शहरों में 23 कार्यक्रम होंगे। इस अभियान में देश के अलग-अलग हिस्सों के प्रमुख लोग सक्रिय रूप से भाग लेने वाले हैं।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ