|
सहारा समूह के एम्बी वैली रिजॉर्ट सिटी प्रोजेक्ट का आरक्षित मूल्य (रिजर्व प्राइस) रखा गया है। ज्ञातव्य है कि एम्बी वैली की नीलामी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हो रही है। मुंबई उच्च न्यायालय के अधिकारिक लिक्विडेटर ने 14 अगस्त को नीलामी का नोटिस प्रकाशित किया।साइबर गुटरगूं
मुझे इस बात को लेकर बेहद खुशी महसूस हो रही है कि मेरे बच्चे के स्कूल ने उसे नटखट नंदलाला की भूमिका निभाने का मौका दिया।
—नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिनेता
’’’’
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि को सात लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया है। शहीदों के परिवारों के प्रति यह अच्छी भावना है।
—एसपी वैद्य पुलिस महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर
एलईडी बल्ब पेट्रोल पंप पर
केंद्र सरकार ने देश में एलईडी बल्ब,ट्यूब लाइट और कम बिजली खपत वाले पंखों की उपलब्धता को व्यापक बनाने के लिए पेट्रोल पंपों पर इनकी बिक्री की योजना बनाई है। इन एलईडी उपकरणों की सरकारी आपूर्ति करने वाली इकाई-ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड(ईईएसएल) ने इसके लिए 16 अगस्त को तीनों सरकारी तेल विपणन कंपनियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। बता दें कि सरकार ने उजाला योजना के तहत बिजली की खपत कम करने के लिए एलईडी उपकरणों का वितरण शुरु किया है। इन उपकरणों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ईईएसएल को दी गई है। ईईएसएल ने जीएसटी लागू होने के बाद पूरे देश के लिए एलईडी उपकरणों के दाम तय कर दिए हैं। अब नौ वाट का एलईडी बल्ब-70 रुपये, 20 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट-220 रुपये और पांच- स्टार रेटिंग वाला एलईडी पंखा-1200 रुपये का होगा।
संगीत और शांति
भारतीय संगीत वैश्विक पटल पर एक मिसाल है,देश का आईना है। मैंने अपने सैकड़ों शिष्यों को अपने बच्चों की भांति इन्हीं संस्कारों से पोषित किया है कि देश के इस सम्मान को यूं ही कायम रखें। मुझे यकीन है कि आने वाली पीढ़ी इसका अनुसरण कर आगे बढ़ेगी।
—गिरिजा देवी, प्रख्यात शास्त्रीय गायिका, एक साक्षात्कार में
पहला गांव
निरंतर बढ़ रहे हादसों से निबटने और मॉकड्रिल के लिए कर्नाटक के एक गांव को आपदा प्रबंधन संस्थान सुरक्षा गांव में तब्दील कर रहा है। यहां रेलगाड़ियों के नदियों में गिरने और बोगियों में आग लगने के दृश्य आम होंगे। यह गांव बेंगलुरू से 25 किमी दूर है जिसका नाम है हेज्जाला। यहां काम की शुरुआात हो चुकी है। इसके अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रेलवे के बेकार हो चुके सामान का इस्तेमाल करके रेल हादसों का नाट्य रूपातंरण किया जाएगा। जिससे बचाव अभियान चलाकर ऐसी कोशिशों में सुधार किया जा सके। यह सुरक्षाकर्मियों द्वारा की जाने वाली मॉकड्रिल की तरह होगा।सरगना गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मणिपुर के प्रतिबंधित गुट के तीन सरगनाओं को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी लंबे समय से मणिपुर पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लैसराम रंजीत(उम्र 45 वर्ष),खुमथम नोबिका सिंह उर्फ जैक(36 वर्ष) और थोंगम कैथोई सिंह(30 वर्ष) के रुप में हुई। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप,टैबलेट, नेपाली सिम के साथ दो मोबाइल फोन और लेटरहेड सहित अन्य सामान बरामद किया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दिल्ली में सुरक्षित ठिकानों की तलाश में थे। ज्ञातव्य है कि तीनों आरोपी मणिपुर पुलिस से बचने के लिए नेपाल में छिपे हुये थे और दिल्ली में सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। इनके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं।
24,000
से भी अधिक प्रवासी भारतीयों ने खुद को मतदाता के रुप में पंजीकृत करा लिया है। अब ये लोग भारत में मतदान करने के हकदार होंगे। निर्वाचन आयोग ने विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को यहां मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने के लिए पोर्टल शुरू किया है,जहां आॅनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।
ड्रैगन को एहसास
भारत की वजह से ही चीन डोकलाम पर कब्जा नहीं कर पा रहा। उसे कब्जा करने की मानसिकता छोड़नी होगी। भूटान के लिए भारतीय सेना एक बहुत ही मजबूत दीवार के रूप में वहां मौजूद है। चीन को यह पता चल चुका है कि भारतीय सेना किसी भी स्तर पर मुंहतोड़ जवाब दे सकती है। इस विषय पर केंद्र सरकार का रुख सौ फीसदी सही है।
—जनरल एनसी विजपूर्व सेनाध्यक्ष, एक बातचीत में
टिप्पणियाँ