|
बैंक खाते देशभर में आधार कॉर्ड से जुड़ चुके हैं। ज्ञातव्य है कि इस समय देश में 110 करोड़ बैंक खाते हैं। यह जानकारी केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम के दौरान दी।
साइबर गुटरगूं
मैं उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों को आश्वासन देती हूं,जो श्रीमान सरताज अजीज की सिफारिश के साथ मेडिकल वीसा के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें तुरंत वीसा जारी करूंगी।
—सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
’’’’
पिछले तीन वर्षों में केंद्र की मुद्रा ऋण योजना के तहत 7.28 करोड़ लोगों को स्वरोजगार मिला जो अपने आप में महत्वपूर्ण है।
—अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष
तेजी लाना जरूरी
अर्थव्यवस्था में तेजी लाना सबसे अहम है, क्योंकि उसके बगैर गरीबी उन्मूलन में सफलता संभव नहीं है। श्रमिकों को कृषि से उद्योगों की ओर ले जाने की जरूरत है।
—अरविंद पनगढ़िया, नीति आयोग के उपाध्यक्ष
एक नई सुविधा
आयकर विभाग ने 10 जुलाई को एक मोबाइल एप (आयकर सेतु) का शुभारंभ किया जिसकी मदद से टीडीएस की जानकारी, कर का भुगतान और पैन कॉर्ड के लिए आवेदन भी किया जा सकता है। यह मोबाइल और डेस्कटॉप, दोनों पर काम करेगा। यह लोगों को 12 अंक की अपनी आधार संख्या को पैन कॉर्ड से जोड़ने में भी सहायक होगा। नाम के अनुसार इस एप को करदाताओं और आयकरदाताओं के बीच एक सेतु के तौर पर जारी किया गया है। यह एड्रांयड मोबाइल पर उपलब्ध होगा। यह एप वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किया।
भारत को मिली मेजबानी
भारत अगले साल होने वाले आठवें थियेटर ओलंपिक का मेजबान होगा। 1993 में इसकी शुरुआत होने के बाद पहली बार भारत में इसका आयोजन किया जाएगा। संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के साथ मिलकर 12 जुलाई को इस संबंध में घोषणा की कि पौने दो माह (17 फरवरी से 8 अप्रैल 2018) तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय नाट्य आयोजन में 500 से अधिक नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस आयोजन में दुनियाभर के नाट्य कलाकारों की 700 प्रस्तुतियां होंगी।
57,000 करोड़ रुपए
सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना (डीबीटी) के तहत बचाए। इस योजना के तहत सब्सिडी सीधे लाभार्थियों को दी जाती है। सरकारी आंकडेÞ के अनुसार वर्ष 2016-17 में 57,092 करोड़ रुपये की बचत हुई । इसमें एलपीजी सब्सिडी योजना की हिस्सेदारी 29,769 करोड़ रुपये रही।
पहला शहर
यूनेस्को ने गुजरात के अमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है। यूनेस्को के इस ऐलान के साथ वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में आने वाला अमदाबाद भारत का पहला शहर बन गया है। यूनेस्को ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी घोषणा की।
विश्व रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही मिताली इस प्रारूप में 6,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गर्इं। आईसीसी महिला विश्व कप में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग चरण के मैच में 34 वां रन पूरा करते ही उन्हें यह गौरव हासिल हुआ। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवडर््स का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 191 मैचों में 5,922 रन बनाए थे। जून 1999 में अपना पहला मैच खेलने वाली मिताली का यह 183वां मैच था।
कार्यभार संभाला
वरिष्ठ आईएएस सुभाष चंद्र गर्ग ने 12 जुलाई 2017 को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के पूर्णकालिक सचिव के रूप में अपना पद संभाल लिया है। राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग इस नियुक्ति से पहले बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के लिए विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक थे। उन्होंने शशिकांत दास की जगह ली है जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।
टिप्पणियाँ