|
केंद्र में नीति निर्णय का केंद्रीकरण हो रहा है। मीडिया और विरोध के दूसरे सुरों को दबाया जा रहा है। मीडिया घरानों को चेतावनी दी जा रही है कि या तो जो सरकार कहे वो करें या इस तरीके की स्थिति का सामना करें।
—आनंद शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
एनडीटीवी पर सीबीआई की ओर से मारे जा रहे छापों में कोई राजनीतिक दखल नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। यदि कोई सिर्फ इसलिए गलत काम करता है क्योंकि वह मीडिया से है, तो आप सरकार से चुप बैठने की उम्मीद नहीं कर सकते।
—एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री
6.2 करोड़ टन- के करीब कचरा देश भर में हर साल निकलता है, जिसमें आधे से अधिक कचरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का है।
29 करोड़-
पैन कॉर्ड धारक हो चुके हैं देश भर में , जिसमें से केवल 6.2 करोड़ धारक आधार से जुड़े है।
साइबर गुटरगूं
अपनी कार पर कौआ बैठ जाने पर कार ही बदल देने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अब अंधविश्वास विरोधी विधेयक पारित कराना चाहते हैं। इस पर मेरी हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही।
— आनंद रंगनाथन, टिप्पणीकार
’’’’
इस पर्यावरण दिवस पर मैंने फैसला किया है कि प्लास्टिक से बनी चीजों का बहिष्कार करूंगी और टूथब्रश के लिए सिर्फ नीम की दातुन का प्रयोग करूंगी।
—जूही चावला,अभिनेत्री
’’’’
प्रकृति के साथ जुड़ना बेहद शांतिदायक और मनभावन होता है। मुझे कोहरे की चादर से ढकी एक सुबह को देखकर यह एहसास हुआ है।
—अनिल कुबंले, मशहूर फिरकी गेंदबाज
राय जाहिर
पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होकर ट्रंप प्रशासन उन मुट्ठी भर राष्ट्रों की जमात में शामिल हो गया है जिन्होंने भविष्य को नकारा है। …करीब डेढ़ साल पहले, पेरिस में दुनिया भर के देश एक साथ आये और कार्बन का उत्सर्जन कम करने तथा उस दुनिया की रक्षा करने के लिए अपनी तरह का पहला वैश्विक समझौता किया जो हम अपने बच्चों के लिए छोड़ेंगे। —बराक ओबामा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति
स्पस्टीकरण
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में गिरावट आने के बारे में कई बातें कही जा रहीं हैं। वे बातें पूरी तरह से निराधार हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में अच्छी-खासी संख्या में लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
—रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कानून मंत्री
माटी की सुघ परदेश से
अमेरिका में रह रहे कुछ भारतवंशियों ने अब अपने मूलदेश के गावों की सुध लेने की ठानी है। इसके लिए उन्होंने भारत के ग्रामीण इलाके को विकसित करने के प्रयासों के तहत 500 गांवो को गोद लेने की बात सोची है। इसकी विधिवत घोषणा पहली जुलाई, 2017 को सिलिकॉन वैली में आयोजित-बिग आइडियाज फॉर बेटर इंडिया कार्यक्रम में की जाएगी। यह आयोजन वालंटियर फॉर बेटर इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इसमें आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर भी उपस्थित रहेंगे। इस विशेष कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा प्रभावशाली भारतवंशियों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
मलेशिया रौशन करेगा रेलवे स्टेशन
भारतीय रेल देश में दूसरी श्रेणी के शहरों में स्थित अपने कम से कम 20 स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए मलेशिया के साथ एक अहम करार की योजना बना रही है। उम्मीद है कि मलेशिया इन स्टेशनों के विकास पर 10,000 करोड़ रु. खर्च करेगा। सरकार की देशभर में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य में निजी क्षेत्र से करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित किए जाने की योजना है।
83 प्रतिशत नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से कहा गया है कि नोटबंदी के चलते चलन से बाहर की गई रकम के लगभग 83 प्रतिशत नए नोटों को अब तक प्रणाली में पहुंचाया जा चुका है तथा अब बैंकों में पैसे की कोई कमी नहीं है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर बीपी कानूनगो ने संवाददाताओं से एक संदर्भ में कहा कि हमारे नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 82.67 प्रतिशत पुनर्मुद्रीकरण का काम पूरा हो चुका है। ज्ञातव्य है कि नोटबंदी के बाद बाजार में पड़ी लगभग 87 फीसद नकदी चलन से बाहर हो गई थी।
खरीदारी आॅनलाइन
केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की तरफ कदम बढ़ाते हुए नई पहल की है अब केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों या विभागों को 31,000 से ज्यादा उत्पाद आॅनलाइन मार्केट प्लेस (गर्वनमेंट-ई-मार्केट) से खरीदने होंगे। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने सभी विभागों को पत्र भी लिखा है। जिस उत्पाद की खरीदारी इस पोर्टल से नहीं की जा सकती,उसकी खरीदारी सचिव स्तर के अधिकारी की निगरानी में की जाएगी। इससे खरीद प्रक्रिया में बीच के आदमी की भूमिका तथा बाबुओं का दखल खत्म हो जाएगा। यानी पारदर्शिता की ओर एक और कदम।
टिप्पणियाँ