|
रपट/मध्य प्रदेश
-महेश शर्मा
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम जाफला की युवती सपना ने अपनी शादी के सुनहरे सपने संजोए थे, लेकिन समाज के कुछ गलत सोच के लोगों के कारण वे टूटने के कगार पर पहुंच गए थे। लेकिन ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समरसता मंच सक्रिय हुआ और दलित परिवार की सपना की शादी धूमधाम से करवाकर उसके ख्वाबों को पंख दे दिए।
दरअसल, पिछले दिनों जब ग्राम जाफला में अनुसूचित जाति के एक युवक की बारात निकल रही थी तो कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। यह समाचार प्राप्त होेते ही समरसता मंच के प्रांत संयोजक विपिन आर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवक वहां जा पहुंचे। उन्होंने ग्राम में विभिन्न वगार्ें के लोगों से चर्चा की और समाज को जोड़ने तथा समरसता के संदेश के प्रसार की जरूरत के बारे में उन्हें समझाया। उनके प्रयासों से ग्रामीणों का आपसी मनमुटाव दूर हुआ और सभी ने मिलकर तय किया कि अगले दिन सपना के दूल्हे की बारात का स्वागत किया जाए।
इस राजपूत बहुल गांव में सरपंच ईश्वर सिंह, पूर्व सरपंच बहादुर सिंह हाड़ा और अन्य वरिष्ठ लोगों ने सपना के दूल्हे की बारात का स्वागत कर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की। समाज में विद्वेष को फैलने से रोकने के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कदम की सभी बारातियों ने सराहना की और स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया। बताया जा रहा है कि देश की स्वतंत्रता के बाद यह पहला अवसर है, जब इस गांव में वंचित समाज की बारात इतनी धूमधाम से निकली। श्री आर्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर तरह के भेदभाव
और छुआछूत को समाप्त करने के लिए संकल्पित है। ल्ल
बाबासाहेब का जीवन प्रेरणादायी
14 अप्रैल को रा.स्व.सं. मालवा प्रांत की कार्यकारिणी बैठक बड़वानी जिले के सेंधवा के पास बिजासन मंदिर क्षेत्र में संपन्न हुई। इस दिन बाबासाहेब डॉ़ भीमराव आंबेडकर की जयंती भी थी, इसलिए वार्षिक कार्ययोजना एवं समीक्षा बैठक से पहले प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रांत प्रचारक डॉ. श्रीकांत ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए भी बाबासाहेब ने ध्येय पथ नहीं छोड़ा। वे सदा राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करते रहे, उनका जीवन प्रेरणादायी है। इस अवसर पर संघ स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे समरसता के प्रयासों की सराहना की गई।
टिप्पणियाँ