|
67.24 करोड़ टनमाल की ढुलाई देश के 12 बड़े बंदरगाहों ने वर्ष 2016-17 में कराकर निजी बंदरगाहों को काफी पीछे छोड़ दिया है जो कि एक रिकॉर्ड है। यह जानकारी पोत, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के जवाब में मीडिया को दी।
लोग दक्षिण एशिया के सबसे पुराने तथा सबसे लंबे राजमार्ग के रूप में विख्यात ग्रांड ट्रक रोड (जीटी रोड) का उसके मूल स्वरुप में दीदार कर सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने इस रोड का करीब चार किलोमीटर हिस्सा बिहार की सोन नदी में खोज निकाला है। यह रोड 18 फुट चौड़ा है। आज से लगभग 500 वर्ष पूर्व शेरशाह सूरी ने इसका निर्माण कराया था। मौजूदा समय में इसे जीटी रोड के नाम से जाना जाता है, लेकिन अभी तक इसके मूल स्वरुप को किसी ने नहीं देखा था।
साइबर गुटरगूं
सीजेएम श्रीनगर का यह बेहद हैरान करने वाला फैसला है कि उन्होंने अलगाववादी संपादक की पोल खोलने पर मधु किश्वर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
—प्रकाश सिंह, पूर्व पुलिस महानिदेशक
''''
सच तो यह है कि ग्रीनपीस एक विदेशी समहू है,जो भारत में राजनीतिक लॅाबिंग में लिप्त
रहा है।
—मोहन गुरुस्वामी, लेखक
''''
अंतरराष्ट्रीय न्यायविद आयोग 2016 में भी मनमानी सुनवाई के लिए पाकिस्तानी सैन्य अदालतों को लताड़ चुका है, जिसमें फैसले के पीछे सुबूत नहीं दिए जाते।
—भारती जैन
बेबाक राय
जीएसटी की तैयारी के लिए अभी बहुत समय है। मुझे लगता है कि अक्तूबर से इसे लागू करने की बात कहना हास्यास्पद है। इसका पहला कारण तो यह है कि जीएसटी से जुड़े संविधान संशोधन के कारण इसे सितंबर से पहले लागू करना पडे़गा। दूसरी बात, कर चोरी करने वाले ही ऐसी मांग कर रहे हैं। वे कर के दायरे में आने से बचना चाहते हैं।
—आदि गोदरेज, चेयरमैन,गोदरेज उद्योग
आधार-पे की शुरुआत
अब आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए कैश, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी उंगली के जरिए आसानी से कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। यह संभव होगा आधार- पे के जरिए। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेेडकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में इसकी शुरुआत की। अभी तक दिल्ली में मदर डेयरी और केंद्रीय भंडारों में इसका ट्रायल चल रहा था। जल्द ही पेट्रोल पंप,बडी़ रिटेल चेन के साथ छोटी खुदरा दुकानों पर भी यह सुविधा शुरु हो जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि छह से नौ महीने में 70 प्रतिशत दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार-पे सुविधा उपलब्ध कराना है। चूंकि पैसे देने वाले व्यक्ति की उंगली का निशान लिए बिना भुगतान नहीं होगा, इस कारण धोखाधड़ी की आशंका भी नहीं रहेगी। आधार-पे के इस्तेमाल पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट(एमडीआर) लगेगा। यह शुल्क 2000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन पर 0.25
प्रतिशत होगा।
विवशता क्यों है?
हमारे पास ग्रैंड स्लैम का एक भी अच्छा खिलाड़ी नहीं है। हमें इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि हम अच्छे सिंगल्स खिलाड़ी क्यों नहीं तैयार कर पा रहे?
—विजय अमृतराज, मशहूर पूर्व टेनिस खिलाडी़
आयोग की खुली चुनौती
ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल को खुली चुनौती दी कि कोई भी ईवीएम से छेड़छाड़ की बात साबित करके दिखाए। बताया जा रहा है कि यह कवायद मई के पहले सप्ताह में शुरु होकर 10 दिन तक चलेगी। आयोग ने बीते साल 2009 में भी ऐसी ही चुनौती दी थी। तब देश के अलग-अलग हिस्सों से लाई 100 ईवीएम विज्ञान भवन में रखी गईं थीं। आयोग का कहना है कि उस वक्त कोई भी छेड़छाड़ या हैकिंग नहीं कर पाया था। ऐसी संभावना है कि उप्र चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम यहां रखी जाएं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद से आम आदमी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की अपील कर रही है।
साइबर प्रयोगशाला
अमेरिका की तकनीकी कंपनी सिस्को ने गुरुग्राम (हरियाणा) में अपनी पांचवीं वैश्विक साइबर श्रेणी प्रयोगशाला खोली है। इस प्रयोगशाला के माध्यम से कंपनी साइबर हमलों से बचने के लिए भारतीय कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को प्रशिक्षण देगी।
अगली मुख्य न्यायाधीश
न्यायमूर्ति गीता मित्तल दिल्ली उच्च न्यायालय की अगली मुख्य न्यायाधीश होंगी। वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जी.रोहिणी का स्थान लेंगी,जो 13 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से 1981 में विधि की डिग्री हासिल कर चुकीं गीता मित्तल ने वर्ष 2004 में अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में कार्य शुरु किया था ।
टिप्पणियाँ