|
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति, इंदौर द्वारा माई मंगेशकर हॉल में गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय था-'राष्ट्र धर्म और सिक्ख परंपरा'।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक श्री अरुण जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि औरंगजेब के जमाने में जब जम्मू-कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार हुआ और बादशाह ने नया फरमान सुना दिया कि सभी पंडित मुसलमान बन जाएं। इस विकराल परिस्थिति में कुछ लोगों ने इन पीडि़त पंडितों को सुझाया कि आप संत गुरु तेगबहादुर के पास जाएं।
सभी ने इस परिस्थिति से गुरु जी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि किसी महापुरुष को अपना बलिदान देना पड़ेगा। तब उनके पास बैठे उनके पुत्र गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा कि आप से महान पुरुष कौन हो सकता है और गुरु जी ने अपने आप को कश्मीर के लिए बलिदान कर दिया। इसके बाद गुरु गोविंद सिंह जी ने सोते हुए हिन्दू समाज को जगाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज फिर देश के सामने अनेक चुनौतियां खड़ी हैं। इसलिए समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है।
रा.स्व.संघ गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर उनके बलिदान की गाथा को पूरे देश में घर-घर ले जाने वाला है और इसी कड़ी में इस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। -प्रतिनिधि
रक्तदान शिविर संपन्न
गत दिनों जम्मू महानगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के डीआईजी असकूर वानी उपस्थित थे। इस अवसर पर जम्मू महानगर के महामंत्री श्री गणेश कुंडे भी मौजूद थे। डीआईजी असकूर वानी ने कहा कि विद्यालय व्यक्ति को निखारने की नर्सरी है। परिषद ने जो रक्तदान शिविर आयोजित किया, मैं उसकी सराहना करता हूं। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ