'चीन का बना सामान बिल्कुल न खरीदें'

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 18 Oct 2016 13:35:47

चीन आए दिन भारत के खिलाफ कुचक्र रच रहा है। उरी में आतंकवादी हमले के बाद चीन ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विरोध में पाकिस्तान के प्रति मित्रता का प्रदर्शन किया है। ऐसे में चीन को सबक सिखाना जरूरी है।
हम संकल्प लें कि चाहें हमें किसी वस्तु के उपभोग से वंचित ही क्यों न रहना पड़े,
लेकिन हम चीन का बना सामान बिलकुल
नहीं खरीदेंगे।
यह बात गत दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के संघचालक डॉ. भगवती प्रकाश ने भरतपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज समाज में हम सभी को एक अभियान चलाना होगा और लोगों से आग्रह करना होगा कि कि वे चीन का बना सामान हरगिज न खरीदें। चीन ने दैनिक उपयोग की लगभग प्रत्येक घटिया वस्तु को भारत के बाजारों में सस्ते मूल्य में पहुंचाकर स्थानीय उद्योगों को बंद कराने की स्थिति में पहुंचा दिया है।
देश के विभिन्न बाजारों में चीन की निरतंर पैठ के चलते हमारे छोटे रोजगार के साधन बंद हो गए हैं और दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो और भी उद्योग बंद हो जाएंगे। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हमें चीन के बने सामान का बहिष्कार करना चाहिए। यह हम सभी के लिए और राष्ट्र के लिए अच्छा होगा।     -प्रतिनिधि

    पुस्तक विमोचन संपन्न
पिछले दिनों रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी की गरिमामय उपस्थिति में नागपुर के संघ के महाल कार्यालय में तृतीय सरसंघचालक श्री बालासाहेब देवरस के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न हुआ। श्री शरद हेबालकर की मूल मराठी पुस्तक का हिंंदी अनुवाद श्री शरद हेबालकर और सुभाष करवटे ने किया है। 260 पेज की इस पुस्तक में चुनिंदा छायाचित्रों का समावेश है और वह संघ के कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक है। विमोचन कार्यक्रम में प्रांत प्रचार प्रमुख श्री अतुल पिंगले और विवेक धाकस भी उपस्थित थे।     (वि.सं.कें. नागपुर)

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager