|
पिछले दिनों हैदराबाद के भाग्यनगर में डॉ. आंबेडकर के 125वें जन्मदिवस एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आईटी संगम का आयोजन किया गया। इस मिलन में हैदराबाद शहर के लगभग 50 स्थानों से आईटी क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनुष समूह के सीईओ एवं एमडी श्री डीएसएन ने कहा आज विश्व तकनीकी के जरिए जुड़ा हुआ है। आईटी क्षेत्र से जुड़े लोग राष्ट्र की छवि को विश्व स्तर पर बनाने में अच्छा भूमिका निभा सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख सी.आर मुकुंदा ने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र जीवन के विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं और आज उनका प्रयास दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिनिधि
हिन्दू मुन्नानी कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे उन्मादी
हिन्दू मुनानी के राज्य सचिव श्री जे.एस. किशोर ने पिछले दिनों तमिलनाडु में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया है कि मजहबी उन्मादियों ने ही कोयंबटूर में संगठन के प्रवक्ता सी.शशिकुमार की पिछले दिनों हत्या की है। हत्यारों द्वारा शशि कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता डॉ. अरविंद रेड्डी व रमेश की एक ही तरह से बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया है। सिर्फ मजहबी उन्मादी ही इस खास शैली को प्रयोग में लाते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में आईएस के समर्थकों की उपस्थिति बढ़ी है और हाल ही में त्रिरुपुर से एक आईएस समर्थक को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़े हैं और इनके पीछे जो लोग शामिल हैं, उन्हें पाकिस्तान और बंगलादेश से मदद मिल रही है। श्री किशोर ने कहा कि राज्य की खुफिया एजेंसी हिन्दू मुनानी कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे की गुथ्थी सुलझाने में नाकामयाब रही है। उसके द्वारा जान-बूझकर लचर रवैया अपनाया जा रहा है। लेकिन राज्य सरकार से मेरी मांग है कि वह आए दिन होती हत्याओं को गंभीरता से ले और हत्यारों को चिह्नित करके उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
चिकित्सा शिविर संपन्न
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पिछले दिनों पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रामजी गुप्त के संयोजन में सेमरी बाजार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक सीताशरण त्रिपाठी ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्यण करके शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में हजारों की संख्या में मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें से कई मरीजों को उचित सलाह के साथ ही उपचार की व्यवस्था की गई। मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित ले। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ