|
सोशल मीडिया पर इन दिनों 'आजादी' की एक नई रोशनी ईरान से आती हुई नजर आ रही है। ईरान में महिलाओं के ऊपर लादे गए हिजाब/बुर्का के खिलाफ एक अभियान जोरों पर है। इस अभियान का नाम है, हैस टैग मेन इन हिजाब। ईरानी पुरुष हैस टैग मेन इन हिजाब के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक और ट्वीटर पर हिजाब पहन कर साझा कर रहे हैं। कुछ लोग अपनी पत्नी के साथ, कुछ अपनी बहन के साथ और कुछ अपनी बेटी के साथ। इन तस्वीरों पर अब दुनियाभर में लेख लिखे जा रहे हैं। इनकी चर्चा हो रही है। उम्मीद की जा सकती है कि इन तस्वीरों से कट्ठमुल्लों पर कुछ असर पड़ेगा। खासतौर से भारत जैसे देश में मुस्लिम आबादी अपनी बेटियों को हिजाब से आजादी देगी। उन्हें खुले आसमान में सांस लेना क्या कहलाता है, इसका एहसास कराएगी। कोई मुस्लिम लड़की इसलिए अशिक्षित नहीं रह जाएगी कि उसके घर से स्कूल या कॉलेज दूर है या फिर स्कूल, कॉलेज गैर-मुस्लिम मोहल्ले में हैं। भारतीय मुसलमानों को इस पुरातन और रूढि़वादी सोच से खुद को बाहर निकालना होगा। पूरी दुनिया एक स्वर में कह रही है कि लड़कियों को हिजाब से आजादी दो। उन्हें हिजाब की नहीं, शिक्षा की जरूरत है। ल्ल
टिप्पणियाँ