|
नई दिल्ली। श्री सनातन धर्म मंदिर, नेहरू नगर में आषाढ़ शुक्ल नवमी 13 जुलाई को विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री चम्पत राय की उपस्थिति मंे वेद मंत्रों की ध्वनि से वेद विद्यालय का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर श्री चम्पत राय ने कहा कि विहिप का संकल्प है कि देश में वेदों का पठन-पाठन हो, प्रचार हो, वेदों की रक्षा हो। परम पूज्य श्री गुरुजी के आग्रह से स्व. अशोक सिंहल ने जीवन भर वेदों और संस्कृत के प्रचार प्रसार का कार्य किया। हजारों लोगों को इस कार्य के लिए पे्ररणा दी। इस मंदिर समिति एवं परिषद के प्रयासों से आज वेद विद्यालय का प्रारम्भ हो रहा है यह एक श्रेष्ठ कार्य है।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्री राजीव साहनी थे। विहिप दिल्ली प्रांत के संगठन मंत्री डा. अनिल कुमार, बजरंग दल के सहसंयोजक नीरज दानेरिया एवं कई संस्कृत आचार्यों व विद्वानों के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
गुरुपूर्णिमा पर कला गुरुओं का सम्मान
गोहाना। संस्कार भारती की राज्य इकाई ने 17 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गीता विद्या मंदिर में नगर के कला गुरुआंे को सम्मानित किया। वयोवृद्घ साहित्यकार डॉ. रामकिशन अग्रवाल को साहित्य के लिए तो राजकुमार बुसाना को लोक कला में अभिनय के लिए, नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक लक्ष्मीनारायण पांचाल को चित्रकला के लिए तथा अशोक गुड्डु को लोक गायन के लिए कला गुरु सम्मान से अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि गोहाना निगरानी कमेटी के अध्य्क्ष व जिला कुष्ठ निवारण समिति के सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गुलशन विरमानी व विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्य्क्ष संदीप सैनी थे। भिवानी से प्रान्त चित्रकला विधा सहसंयोजक श्री शिवकुमार पधारे थे। कार्यक्रम की अध्य्क्षता इकाई अध्यक्ष श्री विक्रम सैनी ने की।कार्यक्रम का संयोजन संतलाल रोहिला, बादल मधु व जितेन्द्र पांचाल ने किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश गंगाना व इकाई के संरक्षक सुरेंदर विश्वास सहित कई कला पारखियों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। -प्रतिनिधि
रोगी वाहन लोकार्पित
उदयपुर। 8 जुलाई को सेवा भारती चिकित्सालय में रोगियों के लिए एक एंबुलेंस जनता को समर्पित की गयी। मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस एंबुलेंस व चल चिकित्सालय के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिक्योर मोटर्स के प्रबंध निदेशक श्री संजय सिंघल ने कहा कि हमारे ट्रस्ट द्वारा भेंट किया यह रोगी वाहन एक छोटी भेंट है। ट्रस्ट आगे भी सेवा कार्यों में सहयोग करता रहेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में रा.स्व.संघ के क्षेत्र प्रचारक श्रीवर्धन व महापैार श्री चंदर सिंह कोठारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई चिकित्सक व विशिष्ट जन शामिल हुए। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ