|
कोलकाता : 19 जून को श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती पर 'पं. दीनदयाल उपाध्याय जीवन एवं व्यक्तित्व' विषय पर महाजाति सदन एनेक्सी में व्याख्यान आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली प्रांत के सह-संघचालक श्री आलोक कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि परम वैभव केवल संगठन से या कार्यक्रम से नहीं बल्कि मौलिक विचारों से आता है। वैयक्तिक उन्नति नहीं सामूहिक विकास आज की आवश्यकता है। व्यक्ति की प्रतिष्ठा से ऊपर राष्ट्र की प्रतिष्ठा है। परम वैभवशाली भारत का निर्माण दीनदयालजी का सपना था। वे कहते थे कि राजनीतिक आंदोलनों के मूल में पार्टी का स्वार्थ नहीं देशभक्ति का भाव होना चाहिए। भारतमाता की जय से ही देश का गौरव बढ़ेगा।
अध्यक्षीय भाषण में 'राष्ट्रधर्म' लखनऊ के संपादक श्री आनंद मिश्र 'अभय' ने कहा कि दीनदयालजी ने विचारधारा को स्वयं के जीवन में उतारकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का जो काम किया वह विरल है। श्री विमल लाठ ने कहा कि साधारण से दिखने वाले दीनदयालजी में असाधारण प्रतिभा और राष्ट्रभक्ति थी।
सत्यनारायण तिवाड़ी ने हे ज्योति पुरुष शत-शत प्रणाम गीत व दुर्गा व्यास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। पुस्तकालय के मंत्री श्री महावीर बजाज ने संचालन और डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सर्वश्री सज्जन कुमार तुल्स्यान, शांतिलाल जैन जयप्रकाश सिंह, विजेन्द्र सिंह, भगीरथ चांडक, बंशीधर शर्मा व डॉ. वसुमति डागा आदि उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
युवा रचनाकारों से प्रविष्टि आमंंत्रण
लखनऊ : भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान के लिए युवा साहित्यकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। इच्छुक साहित्यकार अपनी प्रकाशित मौलिक पुस्तक आयु प्रमाण-पत्र के साथ भेजे। रचनाकार की आयु1 अगस्त, 2016 को 40 वर्ष से अधिक न हो । पुरस्कृत विधाएं हिन्दी में लिखित-काव्य, कथा-साहित्य, बाल-साहित्य, पत्रकारिता एवं संस्कृत भाषा में लिखित ग्रंथ की विधा हैं। चयनित प्रत्येक विधा में एक साहित्यकार को पुरस्कार स्वरूप सरस्वती प्रतिमा, अंग वस्त्र एवं रुपये दस हजार (10,000) की धनराशि प्रदान की जाएगी। लेखक अपनी कृति जीवन वृत्त के साथ 20 अगस्त, 2016 तक भाऊराव देवरस सेवा न्यास, सी-9 निराला नगर, लखनऊ-226020 (उ.प्र.) के पते पर भेज सकते हैं।
-प्रतिनिधि
सुहेलदेव स्मृति दिवस
लखनऊ। विगत दिनों श्रावस्ती में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को विहिप के अंतर्राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री विनायक राव देशपांडे ने संबोधित किया।
उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पौरुष के बल पर मुस्लिम आक्रमणकारी सालार मसूद को उसकी एक लाख बीस हजार सेना समेत हराया था। विक्रम संवत् 1091 के ज्येष्ठ (10 जून, 1034 ई.) को उन्होंने कुटिला नदी के तट पर 21 राजाओं को एक साथ लेकर सालार मसूद से युद्घ किया। इस युद्घ में लाखों की संख्या में मसूद के सैनिक मारे गये थे।
दमन-दीव में योग दिवस
दमन। 21 जून को दमनवादा पंचायत में योग दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचायत के चुने हुए सभी सदस्यों, गांव के लोगों एवं छात्रों ने मिलकर योग किया।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री वासुभाई पटेल ने उपस्थित लोगों को योग करवाया। इसमें सरपंच श्रीमती कलावती महेश, उप सरपंच श्रीमती कल्पनाबेन, सदस्य महेश हलपति, रमेश हलपति, महेशभाई पटेल, रमणभाई पटेल, गुलाबभाई पटेल, काजलबेन पटेल आदि उपस्थित थे। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ