|
छह साल पहले वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में इटली की मिलान अदालत में फैसला देने वाले जज मार्को मारिया ने कहा कि भारतीय नेताओं को रिश्वत दिये जाने के कोई सीधे सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन नेताओं को रिश्वत देने की बात को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता।
इस हेलिकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है और इसमें भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस.पी.त्यागी सहित कई अन्य नेता भी
शामिल थे।
अदालत के मुताबिक यह साबित हो चुका है कि भारतीय अफसरों को 10 से 15 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी गई थी। अदालत ने 225 पेज में इस मामले में अपना निर्णय दिया है।
त्यागी ने अगस्ता वेस्टलैंड को हेलिकॉप्टर समझौते में मदद की।
अदालत ने कहा कि त्यागी परिवार के तीन सदस्यों को रिश्वत का पैसा पहुंचाया गया।
अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर कंपनी के प्रमुख उर्सी और हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेक्केॅनिका को रिश्वत देने का दोषी माना है। इस मामले में उर्सी को चार साल की सजा मिली हुई है।
अदालत ने माना है कि अगस्ता सौदे में भारत में करीब 125 करोड़ रुपये की रिश्वत बांटी गई है।
उन कंपनियों की भी जांच होनी चाहिए जिनमें हैशके और गौतम खेतान निदेशक थे।
घाटोलों के सूत्र जुड़ेंगे?
महाराष्ट्र से भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने अगस्ता वेस्टलैंड और कॉमनवेल्थ घोटाले को एक दूसरे से जुड़ा बताया है। उनका दावा है कि एमआरएमजीएफ के पूर्व डॉयरेक्टर गुइडो हैशके दोनों घोटालों में शामिल रहे हैं।
इस तरह बंटे दलाली के 3 करोड़ यूरो
28% नौकर शाही
52% राजनीति
20% वायुसेना
मुख्य दलाल क्रिश्चियन मिशेल के हाथ का लिखा नोट एक दूसरे मध्यस्थ गुइडो हैशके के यहंा 2013 की शुरुआत में मारे गए छापे में मिला। इस नोट के मुताबिक कुल दलाली 30 मिलियन यूरो की थी जो कि लगभग 250 करोड़ रुपए बैठता है।
— मीनाक्षी लेखी, सांसद, भाजपा
कौन हैं ये अगस्ता पत्रकार?
करीब 50 करोड़ रुप
सौदे और घूसखोरी को लेकर हो रहे खुलासों ने भारतीय मीडिया की साख पर भी सवाल लगाया. इतालवी जांच एजेंसियों के अनुसार अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी ने कथित बिचौलिए क्रिश्चियन माइकल को 50 करोड़ रुपए भारतीय मीडिया को साधने के लिए दिए थे.
टिप्पणियाँ