|
कुरुक्षेत्र के प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में इंडिया हेल्थलाईन ने चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों रोगियों की जांच की गई। हेल्थलाईन के प्रांत संयोजक मदनमोहन छाबड़ा ने बताया कि इंडिया हेल्थलाईन प्रदेश के हर जिले व कस्बे में शिविर आयोजित करती है। प्रत्येक माह ऐसे 2 शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। जिन रोगियों को विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण की आवश्यकता होती है, उनकी जांच हेल्थलाईन के पैनल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क की जाती है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अब तक 250 से अधिक चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर गौरव कुमार, नगर संयोजक दीपक बजाज सहित हेल्थलाईन के कई कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे। – डॉ. गणेश दत्त वत्स
दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
27 जनवरी को दिल्ली के तीनों नगर निगमों के हजारों कर्मचारियों ने 3 महीने से वेतन न मिलने के विरोध में जन्तर मन्तर पर यूनाइटेड फ्रन्ट के बैनर तलेे विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें शिक्षक, सफाई कर्मचारी, चिकित्सक, नर्स, उद्यान विभाग, अभियांत्रिकी जैसे विभिन्न विभागों के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
यूनाइटेड फ्रन्ट के महासचिव श्री राजेन्द्र मेवाती ने निगम प्रशासन व दिल्ली सरकार को पिछले तीन महीनों से वेतन न दिये जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया तथा वेतन अदायगी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया।
यूनाइटेड फ्रन्ट के प्रवक्ता श्री योगेन्द्र राय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को याद दिलाया कि उन्होंने दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने के लिए चुनाव से पहले कर्मचारियों को समय पर वेतन देने तथा उन्हें पक्का करने का वादा किया था, लेकिन आज तीनों निगमों के सभी वर्ग के कर्मचारी पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं और दिल्ली सरकार कर्मचारियों के हिस्से की राशि अन्य मदों पर खर्च कर रही है।
आम आदमी की सरकार का दावा करने वाली सरकार के मंत्री और विधायक जनता की कमाई पर मौज कर रहे हैं। वक्ताओं ने तीनों निगमों के सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान, सभी भत्तों और बकाया का भुगतान, आर्थिक परेशानियों के निदान हेतु तीनों नगर निगमों का पुन: विलय करने की मांग स्वीकार करने पर जोर दिया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ