|
''सिर्फ प्रमाणपत्र ही किसी को रोजगार देने व विकास से जोड़ने के लिए जरूरी नहीं है, बल्कि उसके साथ ही दक्षता भी चाहिए। इससे युवाओं का विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी प्रतिभाओं को उभारने के लिए स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया आदि योजनाओ की नींव रखी है।'' यह बात केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पास बरपाथर खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र के युवा कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
श्री सोनोवाल ने युवाआंे में उत्साह भरते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं पर बच्चों का दायित्व है कि वे स्वयं को विकसित करें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं का लाभ तभी ले सकते हैं जब उनमें दक्षता होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. अलक कुमार बूढ़ागोहाई, सांसद रामेश्वर तेली व विधायक प्रशांत फुकन सहित नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारी उपस्थित थे। कॉन्क्लेव में ऊपरी असम के पांच जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 3,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री सोनोवाल ने राज्य के प्रत्येक जिले में दक्षता केन्द्र बनाए जाने के साथ ही 14 जिलों में जनजातीय लोगों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए नवोदय विद्यालयों के निर्माण की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि उपकुलपति डॉ. बूढ़ागोहाई ने कहा कि जब शिक्षा व प्रतिभा का मेल होता है तो विकास व प्रसिद्घि के दरवाजे खुल जाते है।
सासंद श्री रामेश्वर तेली ने कहा कि कांग्रेस के शासन में नामरूप कारखाने के कर्मियों ने चौथी यूनिट की स्थापना के लिए हमने आंदोलन किया। विधायक फुकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने का उल्लेख किया। श्री सोनेवाल ने खेलों में असम का नाम रोशन करने वाले अन्तरराष्ट्रीय स्तर की किक बाक्सिंग खिलाड़ी व एमडीके महिला विद्यालय की छात्रा सपना बरुआ, राष्ट्रीय स्तर के किक बाक्सिंग खिलाड़ी व टेंगाघाट महाविद्यालय के छात्र तन्मय तथा पंजा खिलाड़ी व डीएचएसके वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र अमित चौधरी को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया। कॉन्क्लेव में गुवाहाटी में आयोजित होने वाले सार्क खेल के प्रतीक खीरुद का भी विमोचन किया गया। समारोह के आरम्भ में नेहरू युवा केंद्र की आयोजन समिति के सभापति मिनाराम चेतिया ने स्वागत भाषण दिया जबकि समारोह का संचालन आयोजन समिति की उपसभापति डॉ. किरण हजारिका ने किया। इस दौरान शंकरदेव विद्या निकेतन के छात्रों ने लोकगीत व संपूर्ण केंद्र विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत की प्रभावी प्रस्तुति दी। प्रतिनिध्
टिप्पणियाँ