|
मेरठ गुरुकुल प्रभात आश्रम का द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव अत्यन्त हषार्ेल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक वांग्मय के उद्भट विद्वान् पूज्य स्वामी समर्पणानन्दजी के स्मृति-दिवस के उपलक्ष्य में 'वेदानुशीलन का अतीत एवं अनागत' विषय पर शोध-गोष्ठी आयोजित की गई तथा 14 जनवरी को मकर सौर संक्रान्ति के पावन पर्व पर स्वामी विवेकानन्द सरस्वती महाराज के ब्रह्मत्व में यजुर्वेद पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई, जिसमें सांसद श्री सत्यपाल सिंह मुख्य यजमान रहे, उन्होंनें व्यक्ति के सर्वांर्गीण विकास को परिभाषित करते हुए शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक उन्नति के लिये संस्कृत-शिक्षा पर बल दिया।
इस अवसर पर नवप्रविष्ट ब्रह्मचारियोंं का उपनयन एवं वेदारम्भ संस्कार सम्पन्न हुआ तथा पूज्य श्री स्वामी विवेकानन्द सरस्वती महाराज ने नास्तिकों द्वारा किये जा रहे प्रहारों से भारतीय संस्कृति की सुरक्षा में संस्कारों का महत्व समझाते हुए कहा कि बालक हमारे आचार व व्यवहार से ही सीखते हैं, अत: हमें अपना पारिवारिक वातावरण भारतीय संस्कृतिमय बनाना चाहिए। इस अवसर पर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने आकर्षक बौद्धिक एवं शारीरिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें ब्रह्मचारियों द्वारा महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर अभिनीत संस्कृत नाटक ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। शारीरिक कार्यक्रमों में मल्ल-खम्भ व लौह-स्तम्भ पर ब्रह्मचारियों के आसनों ने जनता का मन मोह लिया। गुरुकुल प्रभात आश्रम के मंत्री डॉ. वाचस्पति ने उपस्थित श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए अगले वर्ष इसी अवसर पर उपस्थित होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। समारोह के अंत में खिचड़ी एवं तिल युक्त गुड़ के लड्डुओं का प्रसाद वितरण हुआ। -प्रतिनिधि
किसानों के हित का संकल्प
दमोह राष्ट्र मजबूत हो मजबूर नहीं,देश के अन्न के भण्डार भरे रहें यही हमारा लक्ष्य है यह बात भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामभरोसे वासोतिया ने कही। सरस्वती शिशु मन्दिर, केशव नगर में किसान संघ के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी माह में प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर लाखों किसानों की उपस्थिति एवं सहभागिता होगी जहां किसानों से जुडी प्रत्येक समस्या एवं उसके समाधान के विषय में भी चर्चा होगी। वर्ग का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री भरत ने किया। उक्त प्रशिक्षण वर्ग के अवसर पर मंचासीन पदाधिकारियों ने 'बलराम मीमांसा' नामक स्मारिका का विमोचन भी किया। वर्ग का शुभारंभ भारतमाता एवं भगवान बलराम के चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन से प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष विजय गोंटिया, महामंत्री राजेन्द्र पालीवाल व प्रांत संगठन मंत्री भरत ने किया। प्रांत महामंत्री नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक सहप्रांत मंत्री आरसी पटेल, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती किरण सहित समस्त उपस्थित महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों ने की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित ने कहा कि राष्ट्र, संगठन, समाज के लिये हमें कार्य करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है उसके लिये हम सभी स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं।
इस वर्ग में महाकौशल प्रांत के 20 जिलों के भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रहे थे। इस अवसर पर महिला कृषकों ने भी अपने विचार रखे। वर्ग में प्रांत मंत्री आरसी पटेल, जिला अध्यक्ष रमेश यादव, दिनेश पालीवाल व भवानी पटेल सहित कई कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा। -प्रतिनिधि
श्रद्धाञ्जलि
सुधीन्द्र तीर्थ स्वामी जी को श्रद्धाञ्जलि
हरिद्वार-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रतिष्ठित काशी मठ संस्थान गुरु परम्परा के मठाधिपति श्री सुधीन्द्र तीर्थ स्वामी जी की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। वे 90 वर्ष के थे। 17 जनवरी को वे हरिद्वार में दिवंगत हुए। स्वामी जी को श्रद्धाञ्जलि अर्पित करते हुए रा.स्व.संघ के अखिल भारतीय सहप्रचार प्रमुख श्री जे. नन्दकुमार ने कहा कि स्वामी जी की मृत्युपूरे हिन्दू समाज और गौड़ सारस्वत समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। स्वामी जी ने राममन्दिर निर्माण के लिए, समाज में समरसता लाने के लिए और हिन्दू समाज को एक करने के लिए आजीवन प्रयत्न किए। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ