|
आगरा। फेसबुक अकाउंट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक की चेन्नै आपदा से जोड़कर डाली गई फर्जी पोस्ट के मामले में का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संघ के स्थानीय कार्यकर्त्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस फर्जी पोस्ट के सम्बंध में ज्ञापन दिया और सख्त कार्रवाही की मांग की।
स्वयंसेवक अजीत कुमार की 1 नवम्बर, 2012 की एक फोटो को चेन्नै आपदा से जोड़कर संघ की छवि खराब करने की दृष्टि से अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। पोस्ट में पुलिस और स्वयंसेवक के बीच कहासुनी होती दिख रही है। पोस्ट के ऊपर लिख रखा था कि चेन्नै-मदद के बहाने जेवर चोरी करते पकड़े गए संघ के कार्यकर्ता। फेसबुक पर डाली गई पोस्ट से मीडिया में बवाल मच गया है। षड्यंत्रकारी व्यक्तियों व उनके पोषक नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
मलपुरा के ग्राम नगला भूरिया निवासी संघ के स्वयंसेवक अजीत सिंह पुत्र सुल्तान सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि पोस्ट में उन्हें षड्यंत्र के तहत बदनाम करने के लिए चेन्नै की बाढ़ आपदा से जोड़कर दिखाने का कुत्सित प्रयास किया गया। पोस्ट में बताया गया है कि रा. स्व. संघ का ये स्वयंसेवक बाढ़ पीडि़तों की सहायता के बजाय इन्हें लूट रहा है। वास्तव में सच्चाई ये है कि स्वयंसेवक अजीत का यह एक पुराना फोटो एक नवम्बर 2012 की एक घटना का है, जो स्थानीय समाचारपत्रों में प्रकाशित हुई थी, जिसका शीर्षक था 'दौड़ाकर पीटा संघ का स्वयंयेवक'। उल्लेखनीय है कि इस चित्र में स्वयंसेवक सफेद कमीज व खाकी नेकर पहने हैं और पुलिस बल का प्रयोग करती दिख रही है।
पुलिस प्रशासन को दिए ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रविरोधियों द्वारा रा. स्व. संघ को बदनाम करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। इसकी साइबर अपराध के तहत कड़ी जांच होनी चाहिए और दोषियों को शीघ्र दंडित किया जाना चाहिए।
प्रतिनिधि
'गांव' का भाग्य बदलना जरूरी
एकल संस्थान रांची के तत्वावधान में 'एकल अभियान एवं उसका प्रभाव' विषय पर 6 दिसंबर को झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उद्घाटन झारखण्ड के महाधिवक्ता श्री विनोद पोद्दार ने किया। श्री विनोद पोद्दार ने कहा कि देश का भाग्य बदलना है तो गांव का भाग्य बदलना होगा। गांव को बदलना है तो स्वावलंबन और संस्कार चाहिए। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता प्रो. मंजुश्री ने कहा कि देश गांव में है, गांव में जंगल हैं, जंगल में भी मनुष्य है लेकिन उसके पास शिक्षा का अभाव है। एकल संस्थान उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करता है। एकल अभियान से 33 प्रतिशत लोग स्वावलंबी हुए हैं।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो़ डॉ. एल. एऩ भगत ने कहा कि एकल अभियान अब विश्वस्तरीय स्वरूप ले चुका है, समाज के वंचित लोगों की मदद और उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। यदि असहाय लोगाों के सामाजिक आर्थिक जीवन में सुधार हो तो आपको सबसे बड़ा सुख मिलेगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो़ एल़ एन. भगत ने की।
संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि हजारीबाग विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति का विचार ही उसे साधारण व्यक्ति से अलग करता है। ग्रामोत्थान फाउंडेशन ऑफ अमरीका के चेयरपर्सन डॉ. हसमुख शाह ने कहा कि एकल अभियान शिक्षा का मंदिर है जो गांव को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है। हम तकनीकी क्रांति या डिजिटल इंडिया की ओर बढते कदम को रोक नहीं सकते लेकिन गुरुकुल की संस्कृति को भी जीवित रखना होगा।
इस संगोष्ठी में दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो़ चन्द्रकांत शुक्ल, रांची महानगर के कई शिक्षाविद्, अधिवक्ता, कम्पनी सचिव, कृषि वैज्ञानिक, अभियंता, साहित्यकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्योगपति, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि व समाजसेवी आदि उपस्थित थे।
प्रतिनिधि
चित्रभारती फिल्म फेस्टिवल
इंदौर में चित्र भारती फिल्मोत्सव के कार्यालय का शुभारम्भ एवं साथ ही चित्रभारती फिल्म फेस्टिवल
की वेबसाइट का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम मे शहर के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे रा.स्व.संघ के अ.भा. सह प्रचार प्रमुख जे. नंदकुमार। इसके अतिरिक्त कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलपति डॉ. आशुतोष मिश्रा, आयोजन समिति के प्रमुख सिने विजन के सचिव राकेश मित्तल, डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. चन्दन गुप्ता, सानंद न्यास के जयंत भिसे, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं डीपीएस देवास के किशोर जायसवाल, श्रीमती अर्पिता पटेल, श्रीमती किरण महाजन और श्री महावीर जैन। सभी उपस्थित महानुभावों के बीच सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यालय का शुभारम्भ हुआ। वेबसाइट तैयार करने वाले केशव गुप्ता ने सभी लोगों को वेबसाइट के बारे में बताया। संचालन डॉ. प्रवीण काबरा ने किया।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ