|
पर्वतीय लोकविकास समिति एवं बालकन-जी-बारी इंटरनेशनल की ओर से गत दिनों साध नगर पालम के कंवल भारती पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड-झारखंड-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री उमेश शर्मा ने कहा कि देश और समाज में बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराध सभ्य समाज के संकेत नहीं हंै। अति विशिष्ट अतिथि संस्कृत विद्वान और दिल्ली संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. जीत राम भट्ट ने कहा कि बच्चों की बहुआयामी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रत्येक स्तर पर अवसर उपलब्ध होने चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा निदेशालय की उपनिदेशक डॉ़ सूरजमणि स्टेला ने कहा कि सूचना तकनीक के ज्ञान में बच्चों को पारंगत करने के साथ-साथ आज नैतिक शिक्षा की भी परम आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसे अतिथियों,आगंतुकों और अभिभावकों ने खूब सराहा। रक्षा मंत्रालय के पूर्व अटॉर्नी जनरल श्री जी़ एस विर्क, उपसचिव रमेश चन्द्र, पूर्व शिक्षा अधिकारी श्री विष्णलाल टम्टा, बालकन-जी-बारी के चेयरमैन श्री के. जी. मोदी, कोषाध्यक्ष श्री बी़ एल. बजाज, सर्वसमाज कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन जी़ एस, शेखावत व आर. डी. नागिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समिति के संयोजक शशि मोहन शर्मा व विद्यालय के प्रबंधक श्री दिलावर सिंह ने आभार व्यक्त किया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ