राज्य समाचार – विस्फोटक की आपूर्ति में 7 गिरफ्तार

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 05 Oct 2015 13:17:24

बस्तर पुलिस ने 24 सितम्बर को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, यह सामग्री नक्सलियों को आपूर्ति करने के लिए ले जाई जा रही थी। विस्फोटक पदार्थ की तस्करी में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विस्फोटक सामग्री में शामिल बारूद ओडिशा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और हथियारों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया है।  बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एस. आर. पी. कल्लूरी और बस्तर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि लम्बे समय से माओवादियों को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का शहर से  संचालन हो रहा था, इस गोरखधंधे को खत्म करने में पुलिस प्रयासरत थी। कुछ दिनों पूर्व पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि ओडिशा के एक अभियंता कमलाकांत स्वाई के दरभा डिविजन कमेटी के मिलिट्री चीफ देवा के साथ संबंध हैं और कमलाकांत माओवादियों को विस्फोटक की आपूर्ति करता है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने  एक मुखबिर के माध्यम से कमलाकांत से सम्पर्क किया। उससे सम्पर्क कर बारूद की मांग की गई। कमलाकांत ने  अपने बैंक के खाते में रुपया पहले जमा करने की बात कही, फिर उसके खाते में 30 हजार रुपए जमा करा दिए गए। रकम पहुंचाने के बाद कमलाकांत ने आपूर्ति करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा। गत 24 सितम्बर को कमलाकांत ने फोन से आपूर्ति देने के लिए मुखबिर को पुराने स्थान पर हथियार देने को कहा। मुखबिर द्वारा इस बात को स्पष्ट करने के लिए जब पूछा गया तो कमलाकांत  द्वारा दरभा पखनार रोड पर बीसपुर से कूडुमखोदरा के बीच आपूर्ति करने की बात कही गई। पहले से तय स्थान पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया हुआ था। कमलाकांत और उसके तीन साथी विस्फोटक साम्रगी पहुंचाने के लिए जब पहंुचे तो उस दौरान घटनास्थल की घेराबंदी कर उन सभी को पकड़ लिया गया।
मौके पर बोलेरो गाड़ी से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इसके अलावा इण्डिका कार से भी बारूद बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान कमलाकांत, निवासी ओडिशा, गौरी शंकर मोहंती, निवासी सीमलीगुड़ा, ओडिशा, अनिल कुमार जेना, निवासी सीमलीगुड़ा ओडिशा और भूषण कुमार गोण्डा कोरापुट ओडिशा के रूप में की गई है। गाडि़यों से बरामद 30 पेटी जिलेटिन का कुल वजन 750 किलोग्राम और उसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। मौके पर आरोपियों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत माचकोट एवं तिरिया के बीच में 20 बोरी अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ है, जिसकी माओवादियों को आपूर्ति की जानी थी।  यह सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कोतवाली जगदलपुर द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नगरनार को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी नगरनार द्वारा माचकोट तिरिया क्षेत्र में छापेमारी कर एक मकान के अंदर 20 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद की गई और मोटरसाइकिल सहित 3 लोगों को घटनास्थल से पकड़ लिया गया। इनकी पहचान राजेन्द्र निवासी जयपुर ओडिशा, उत्तम स्वाई निवासी जयपुर ओडिशा, सुजीत पाणि निवासी बोरीगुमा ओडिशा के रूप में की गई है।
बरामद किए गए 20 बोरी अमोनियम नाइट्रेट का कुल वजन एक हजार किलोग्राम और उसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए है। इस गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक कल्लूरी ने व्यापारियों से कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अधिक मात्रा में बिजली की तार, वर्दी का कपड़ा या अन्य कोई सामान खरीदा जाता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि संदिग्ध लोगों पर निगरानी बरती
जा सके।                 -पंचानन अग्रवाल

भुवनेश्वर।  मलकानगिरि जिले में 25 सितम्बर को 80 नक्सल समर्थकों और नक्सलियों से सहानुभूति रखने वालों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। दूसरी तरफ नक्सलियों ने राज्य में फर्जी समर्पण की घटनाओं के विरुद्ध दिनभर बंद का आह्वान किया। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु महापात्र ने कहा कि कुल 80 नक्सल समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखने वालों ने समर्पण किया है।  

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager