|
भारती एयरटेल ने देश के 296 शहरों में हाई-स्पीड 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है। चुनिंदा शहरों में सेवा के सफल परीक्षण व ग्राहकों से प्राप्त 'फीडबैक' के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया है। मोबाइल फोन, डोंगल 4 जी हॉटस्पॉट और वाई-फाई डोंगल्स समेत सभी 'स्मार्ट डिवाइसेज' में ग्राहकों के लिए एयरटेल 4जी उपलब्ध होगा।
मैगी को क्लीन चिट नहीं : खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसआई) ने मैगी को क्लीन चिट देने से मना कर दिया है। नियामक ने खुद की मान्यता प्राप्त दो लैब रपटों को निराधार बताया है। नियामक के अनुसार लैब टेस्ट में कई तरह की खामियां हैं। मैगी को किसी तरह की क्लीन चिट नहीं दी गई है।
अखिलेश को खरी-खरी
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि इस बार आपके कई मंत्री चुनाव हार जाएंगे। वे जनता से कट गए हैं। जनता की फरियाद उन तक नहीं पहुंचती। मेरे पास इस बात की रपट है कि आपके 56 मंत्रियों में से कई चुनाव हारेंगे। उन्हें अफसरों का सलाम लेने व उनकी सलाह पर चलने की आदत पड़ गई है।
कहीं मिलीभगत तो नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार और गलत तरीके से संपत्ति बनाने के मामले में नोएडा प्राधिकरण के निलंबित इंजीनियर यादव सिंह की सीबीआई जांच कराने को लेकर उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई है। प्रदेश सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है। इसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने यादव सिंह की जांच सीबीआई को देते समय तय नियम सिद्धांतों पर ध्यान नहीं दिया। किसी भी मामले की जांच सीबीआई को तब दी जाती है जबकि राज्य पुलिस उसकी जांच करने में समर्थ न हो या फिर राज्य पुलिस स्वतंत्र जांच न कर रही हो।
साइबर गुटरगूं
हाफिज सईद, लखवी, कसाब, कासिम ये पाकिस्तानी नहीं हैं। दरअसल, अब तो पाक भी पाकिस्तानियों का नहीं, आतंकवादियों का ही है।
—आलोक पुराणिक, व्यंग्यकार
मीनाक्षी की दर्दनाक कहानी पर विज्ञापन बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल के पास 532 करोड़ रुपए हैं, लेकिन उसके परिवार वालों को हर्जाने की राशि अभी तक नहीं मिली। इसमें इतनी देरी क्यों?
—प्रीति गांधी, भाजपा
सभी दल संसद को उत्तरोतर कम प्रासंगिक बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। सांसदों को चिंता होनी चाहिए कि वे तिरस्कार व मजाक के पात्र बन रहे हैं। —मधु किश्वर, लेखिका
जल्द आएगा हिंदी कोष
केंद्र सरकार हिंदी का कोष लाने की तैयारी कर रही है। एक लाख से ज्यादा शब्दों वाले इस कोष में इलेक्ट्रानिक शब्दावली जैसे माउस, मल्टीमीडिया, ईमेल आदि का समावेश किया जाएगा। हिंदी व्युत्पत्ति कोष नाम से इस परियोजना पर हिंदी निदेशालय ने काम करना शुरू कर दिया है।
—स्मृति ईरानी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
ऐतिहासिक क्षण
पूर्वोत्तर में सक्रिय उग्रवादी संगठन नेशनल काउंसिल ऑफ नागालैंड (इसाक-मुईवा) और केंद्र सरकार के बीच शांति समझौता हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम एक-दूसरे को समझ नहीं पाए। इसलिए नागा समस्या छह दशक तक सुलझ नहीं सकी। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।'
मुद्दा गर्म
सनसनी फैलाने की राजनीति करने वाली 'आआपा' सरकार को भड़काऊ विज्ञापन बोर्ड लगाना भारी पड़ गया। दरअसल 'आआपा' ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए दिल्ली कि सड़कों पर ये बोर्ड लगाए थे, जिनमें तंज भरी भाषा में लिखा था 'प्रधानमंत्री सर, प्लीज! दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए। दिल्ली सरकार ठीक काम कर रही है।' इसके जवाब में दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने उन्हीं के अंदाज में विज्ञापन बोर्ड लगवाकर केजरीवाल से जवाब मांगा कि 'केजरीवाल सर, दिल्ली की जनता के 526 करोड़ रुपए आपने प्रचार में क्यों खर्च किए? इन रुपयों से महिला सुरक्षा के लिए 5 लाख कैमरे लगाए जा सकते थे। 200 नए स्कूल खोले जा सकते थे। 2000 नई बसें खरीदी जा सकती थीं। एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जा सकता था।' विज्ञापन बोर्ड का लगना था कि अंग्रेजी, हिंदी के प्रमुख अखबारों व समाचार चैनलों ने 'आआपा' को घेर लिया। अब 'आआपा' नेताओं की बोलती बंद है।
टिप्पणियाँ