|
आज-कल – शास्त्री जी की हत्या हुई थी : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र व पूर्व राज्यसभा सदस्य सुनील शास्त्री ने दावा किया है कि ताशकंद में उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुई थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा जब बाबूजी ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर करने गए थे तो वह पूरी तरह स्वस्थ थे। उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। फिर 1966 में 11 जनवरी की रात उनकी मृत्यु कैसे हो गई? मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाने में क्या परेशानी थी?
तीस्ता पर एफआईआर
सीबीआई ने विदेशी सहायता के दुरुपयोग के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, उनके पति जावेद आनंद और उनकी कंपनी के एक निदेशक पेशीमम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल गृह मंत्रालय ने सीबीआई को फोर्ड फाउंडेशन से सबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड को मिले करोड़ों की विदेशी सहायता मामले की जांच करने को कहा था। एफआईआर में सीबीआई ने तीस्ता और उनकी कंपनी के दो निदेशकों व अन्य के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से विदेशी सहायता प्राप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
200000000
नेस्ले इंडिया ने मैगी इंस्टेंट नूडल्स के पैकेट नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। खाद्य नियामकों ने मैगी को स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया था। अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित सीमेंट प्लांट में बाजार से वापस मंगाए गए मैगी नूडल्स जलाने के लिए इस रकम का भुगतान किया गया है। यह कंपनी पहले गुजरात अंबुजा सीमेंट्स के तौर पर जानी जाती थी।
कॉल ड्रॉप पर होगी कार्रवाई
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को अब पर्याप्त स्पेक्ट्रम दिया जा चुका है और वे बेहतरीन कॉल सर्विस देने की अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। कंपनियों को अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाने होंगे। वे अपनी रेडियो फ्रीक्वेंसी का अधिकतम इस्तेमाल करने की व्यवस्था करें। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इस बारे में एक प्रस्ताव ट्राई को भेजा है। इसमें बेहतर सेवा देने वाली कंपनी को प्रोत्साहन देने और खराब सेवा देने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाने के प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है।
-रविशंकर प्रसाद , संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
खत्म हो मृत्युदंड
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मृत्युदंड की सजा बनाए रखने के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि हम सभी ईश्वर की कृति हैं और हमें किसी भी आधार पर किसी की जान लेने का हक नहीं है। यह बात कलाम ने मृत्युदंड समाप्त करने के बारे में विधि आयोग को भेजी गई अपनी राय में कही है। उन्होंने अपनी किताब टर्निग प्वाइंट का हवाला देते हुए उन क्षणों का जिक्र किया है जब राष्ट्रपति के तौर पर उनके सामने मृत्युदंड की सजा पुष्टि के लिए आती थी। उनका कहना है कि उन्होंने इन मामलों को अपराध की गंभीरता, अपराधी के सामाजिक और आर्थिक पहलू के नजरिये से खंगाला तो पाया कि मृत्युदंड की पुष्टि के लिए आए लगभग सारे मामलों मे सामाजिक और आर्थिक पक्षपात था।
रेलवे को फटकार
राजधानी के रेलवे ट्रैक के आसपास साफ-सफाई रखने में विफल रहने व गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई न करने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई है। एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा ' आप (रेलवे) समाज का सत्यानाश कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक देश की बड़ी धरोहरों में से एक है। इनकी बदहाल हालत देखकर विदेश से यहां आने वाले लोग क्या सोचेंगे।'
साइबर गुटरगूं
पाक प्रधानमंत्री विक्षिप्त हो गए हैं। मजहबी शब्दों के अंग्रेजी अनुवाद पर भी उन्होंने पाबंदी लगा दी है। गॉड, मास्क, प्रेयर, प्रोफेट की जगह अल्लाह, मस्जिद, सलात, रसूल लिखना होगा।
-तसलीमा नसरीन, बंगलादेश से निर्वासित लेखिका
बड़ों से बात करने का तरीका आपकी 'तहजीब' बताता है और छोटों से 'तहजीब' से बात करने का तरीका आपकी 'परवरिश'।
-अनुपम खेर, अभिनेता
मेरे मित्र का अचानक निधन हो गया। दिल्ली में अंतिम संस्कार में गया तो लोग मोबाइल से फोटो और सेल्फी लेने लगे। …. शर्मनाक!! उनके मन में न तो मृतक के लिए सम्मान था, न ही श्रद्धांजलि देने वालों के लिए।
-अमिताभ बच्चन, अभिनेता
टिप्पणियाँ