|
अमरीका और क्यूबा ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक दूसरे के यहां 54 वर्ष बाद दोबारा दूतावास खोलने का फैसला किया है। ये दूतावास 20 जुलाई से एक-दूसरे की राजधानियों में दोबारा से खुल जाएंगे। इस संबंध में दोनों देशों में सहमति बन गई है।
इससे पहले शीत युद्ध के दौरान अपने रिश्ते खराब होने पर दोनों देशों ने 1961 में अपने राजनयिक संबंध खत्म कर लिए थे। पिछले वर्ष दिसंबर में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो दोनों देशों के रिश्तों की बहाली पर सहमत हुए थे।इस दिशा में पहल करते हुए अमरीका ने इस साल मई में क्यूबा को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों की काली सूची से बाहर कर दिया था।
टिप्पणियाँ