|
गत दिनों आदर्श विद्या मन्दिर, बनीपार्क, जयपुर में बजरंग दल का प्रान्तीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें सात दिन तक शिक्षार्थियों ने संगठन की रीति-नीति का ज्ञान प्राप्त किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डे ने कहा कि युवा बजरंग दल के वगार्ें में प्रशिक्षण लेकर देश, धर्म की रक्षा हेतु लव जिहाद, आतंकवाद जैसी बुराइयों का नाश करेंगे। समारोह को महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज एवं महामण्डलेश्वर ज्ञानेश्वर पुरी जी महाराज का आशीर्वचन भी प्राप्त हुआ। समापन समारोह में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त संरक्षक दामोदर दास मोदी, विहिप प्रदेश मंत्री नरपत सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ