|
अलकायदा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के हमले को वीरतापूर्ण फिदाई ऑपरेशन बताया गया है। अलकायदा के दस्तावेजों में इस बात की पुष्टि हुई है। अलकायदा ने पुणे स्थित जर्मन बेकरी विस्फोट को 'ब्यूटीफुल हृाूज' बम विस्फोट कहा है।
अमरीकी नौसेना के सील कमांडो दस्ते ने पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित ओसामा बिन लादेन के ठिकाने से जो दस्तावेज बरामद किए थे उन से इन बातों का खुलासा हुआ है।
'टेरर फ्रेंचाइजी: द अनस्टॉपेबल असैसिन : टेक्स वाइटल रोल फॉर इट्स सक्सेस' शीर्षक से 15 पृष्ठ का यह दस्तावेज मूलत: अंग्रेजी में है। इसमें मुंबई हमले को एक 'मुबारक अभियान' के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। यह दस्तावेज अलकायदा व उससे जुड़े संगठनों को अमरीकी लोगों और उसके ब्रिटेन, जर्मनी और भारत में रहने वाले सहयोगियों की हत्या करने का निर्देश देता है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक मुजाहिदीन का लक्ष्य दुनिया भर के अमरीकी अर्थव्यवस्था के ठिकानों को निशाना बनाकर उसे नष्ट कर देना है। इन दस्तावेजों में कहा गया है कि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मिस्र, भारत और अन्य देशों में कई जगहों में अमरीकी और यूरोपीय ठिकानों के खिलाफ सफल अभियान चलाया जाए। इसमें यह भी बताया गया है कि वर्ष 2010 में पुणे में जिस जर्मन बेकरी में धमाका किया गया वहां मुख्य रूप से यहूदी और पश्चिमी देशों के नागरिक ही जाते थे। ल्ल
टिप्पणियाँ