गणतंत्र दिवस पर संदेश

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 31 Jan 2015 14:44:05

आज-कल
महात्मा गांधी शांति के हिमायती, मानवाधिकार के रक्षक और गरीबों को सशक्त बनाने के समर्थक थे। ये वही मूल्य हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में शामिल किया गया है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत आकर मैं अपने घर जैसा महसूस करता हूं। -बान की मून, महासचिव, संयुक्त राष्ट्र

शब्द पर बौखलाहट
गणतंत्र दिवस पर सरकारी विज्ञापन से 'सोशलिस्ट' और 'सेकुलर' शब्द का न होना बेहद गंभीर है,बल्कि यह कैसे हुआ इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
-मनीष तिवारी,पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री

हम हमेशा सेकुलर थे और रहेंगे, लेकिन इस विज्ञापन के जरिए हम संविधान की पहली प्रस्तावना का सम्मान कर रहे हैं। जबकि ये शब्द 1976 में हुए 42 वें संविधान संशोधन में जोड़े गए हैं।
-राज्यवर्धन राठौर,सूचना प्रसारण राज्यमंत्री

आतंकियों के पैरोकार
गत दिनों कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों-आबिद और शिराज के लिए ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैयद अलीशाह गिलानी ने कहा, 'शहीदों का खून बेकार नहीं जाएगा।'

साइबर गुटरगूं
बराक ओबामा के साथ विश्व के अन्य शक्तिशाली लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन यह भी सत्य है कि हम केवल उनकी दया से 'सुपर पावर' नहीं बन सकते।
-बाबा रामदेव,योग गुरु

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'मन की बात' बेहद शिक्षाप्रद रही। यह मार्टिन लूथर किंग द्वारा भारतीयों के लिए रेडियो संबोधन की तरह थी।
-निरुपमा राव,पूर्व विदेश सचिव

परिणाम की जरूरत
देश में अब नक्सली समस्या से निपटने के लिए ऐसे संगठनों से बातचीत नहीं,बल्कि इनके खिलाफ चल रहे अभियान का परिणाम चाहिए।
-राजनाथ सिंह,केन्द्रीय गृहमंत्री

परमाणु मुक्त करार हो
दुनिया में परमाणु हथियारों पर कुछ लोगों का नियंत्रण हो गया है। भारत को भी इसकी जरूरत है,लेकिन दुनिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए बड़े देशों के बीच करार होना चाहिए।
-दलाई लामा,बौद्ध धर्म गुरु

टीस अभी गई नहीं
लोग कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा था। अगर, मैंने सपना देखा तो कौन सा गुनाह किया? मैं भी तो पिछड़ा हूं।
-नीतीश कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

इस सप्ताह
पुरस्कार राशि में इजाफा
खेल मंत्रालय ने 29 जनवरी को 'स्कीम ऑफ स्पेशल अवॉर्ड्स' में संशोधन करते हुए ओलंपिक सहित अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को मिलने वाली पुरस्कार राशि बढ़ा दी है। कोच भी इस इजाफे के हकदार होंगे। अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को 75 लाख,रजत को 50 लाख और कांस्य को 30 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पहले इसके लिए क्रमश: 50 लाख,30 लाख और 20 लाख रु. दिए जाते थे।

सम्मान
मथुरा (उत्तर प्रदेश) जिले के तेजपुर गांव के अनिवासी भारतीय निहाल सिंह अगर को 'आर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया' की सदस्यता से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। आस्ट्रेलिया में हिन्दू समुदाय के लिए कार्य करने और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

एक और नई शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब रीड इंडिया कैंपेन(पढ़ो भारत) की शुरुआत करने वाले हैं। इसके तहत देशभर में पुस्तकालय खोले जाएंगे तथा इसको सांसद आदर्श ग्राम योजना से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य गांवों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है।

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager

Recent News