|
विख्यात पत्रकार, सम्पादक, मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित बी.जी. बर्गीज का 30 दिसम्बर को निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बर्गीज 1969से 1975 तक हिन्दुस्तान टाइम्स के सम्पादक रहे और फिर 1982 से 1986 तक इंडियन एक्सप्रेस के सम्पादक रहे। इसके बाद वे सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च से जुड़ गए थे। इन्होंने कई किताबें भी लिखीं, इनमें 'वाटर्स ऑफ होप', 'इंडियाज नार्थ ईस्ट रिसर्जेंट' शामिल हैं। इनका बड़ा काम 'फर्स्ट ड्राफ्ट : विटनेस टू द मेकिंग ऑफ माडर्न इंडिया' किताब थी जो 2010 में आई थी।
टिप्पणियाँ