|
दो दिवसीय दौरे पर भारत आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गत 11 दिसंबर को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण समझौतों में परमाणु करार और दोनों देशों के सहयोग से आने वाले समय के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण है। गैस और तेल से संबंधित समझौते के अलावा, दोनों देशों की सेनाओं के साझा प्रशिक्षण को लेकर भी समझौता हुआ है।
रूसी राष्ट्रपति गत 10 दिसंबर को 15वें दौर की वार्षिक शिखर वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे। हवाईअड्डे पर पेट्रोलियम व रसायन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनका स्वागत किया था। इस अवसर पर पत्रकारों को संयुक्त संबोधन में दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने विकास में भागेदारी के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस हमेशा ही भारत का सैन्य सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा। भारत में रूस के लिए अपार संभावनाएं हैं। ल्ल
टिप्पणियाँ