आज-कल

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 30 Aug 2014 15:06:51

अच्छे-बुरे दिन

नरेन्द्र मोदी सरकार ने महत्वपूर्ण एवं दूरगामी योजनाओं की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री धन-जन योजना में प्रत्येक नागरिक का न्यूनतम राशि बिना खाता होगा एवं साथ में एक लाख का दुर्घटना बीमा भी रहेगा। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में डिजिटल इंडिया अभियान है। इसके तहत गांव तक ब्रॉड बैंड की सुविधा मुहैया कराना 'डॉट भारत ' एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं दूसरा पढ़े भारत बढ़े भारत कार्यक्रम शामिल हैं। इसमें लड़कियों को बचाने, उनकी परवरिश, विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने तथा अलग से लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की योजना है।
सर्वोच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ नई प्राथमिकी के लिए दायर याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए बसपा प्रमुख को तीन हफ्ते का समय दिया है। खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश निवासी की जनहित याचिका पर यह आदेश दिया है। मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपति का मामला तकनीकी आधार पर निरस्त करने के 18 महीने बाद शीर्ष अदालत ने इस प्रकरण में सीबीआई की ओर से नई प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर सवाल उठाए थे।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1993 के बाद आवंटित कोयला ब्लॉकों को गैरकानूनी ठहराए जाने के बाद बैंकों की 7.50000 लाख करोड़ रुपए की राशि फंसने की आशंका बढ़ गई है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सभी अंशधारकों को न्यूनतम 1,000 रुपए पेंशन देना निश्चित किया है। ईपीएफओ के अंतर्गत वर्तमान में कुल 44,00000 पेंशनधारी आते हैं जिनमें 5,00000 विधवा पेंशनधारी शामिल हैं।

यह देश आपका है, आपने यहां जन्म लिया है, आप पूरे हक से अपने अधिकार मांगें। साथ ही पूरी आजादी के साथ अपने धर्म का पालन करें। मेरी सरकार धर्म निरपेक्षता के प्रति वचनबद्ध है। (हिंदुओं द्वारा आयोजित एक समारोह में) -शेख हसीना, प्रधानमंत्री बंगलादेश

पाक गोलीबारी पर मोर्चा

मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आप गोलीबारी से प्रभावित इलाकों में गए? यदि नहीं तो क्या आपकी उन लोगों के प्रति कोई जवाबदारी नहीं है। -अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

यदि कोई देखभाल नहीं की गई है तो इसके लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हाल ही में पांच केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर में आए थे। -अमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर

ट्विटर से

अजीब है न हमारे देश का संविधान। गीता पर हाथ रखकर कसम खिलाई जाती है, सच बोलने के लिए। मगर पढ़ाई नहीं जाती, सच जानने के लिए। -अनुज कुमार

धारा 370 के कारण ही फारूख अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद भारत सरकार में मंत्री बन सकते हैं, लेकिन भारत का कोई भी नागरिक जम्मू-कश्मीर में एक झोंपड़ी तक नहीं खरीद सकता है। -अस्मां खान पठान

घुसपैठिए हैं, तो शब्द है

असम विधानसभा में एक चर्चा के दौरान बंगलादेश के 'अवैध प्रवासी' शब्द को लेकर पक्ष-विपक्ष में हंगामा हो गया। एआईयूडीएफ के विधायकों ने आपत्ति जताते हुए इस शब्द को हटाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष प्रणब कुमार गोगोई ने शब्द को उचित बताया एवं हटाने से इंकार करते हुए कहा कि इस शब्द को लोग अच्छी तरह से जानते-समझते हैं।

स्मृति शेष

महात्मागांधी को प्रेरणा स्रोत मानने वाले महान फिल्म निर्देशक ऑस्कर पुरस्कार विजेता रिचर्ड एटनबरो अब इस दुनिया में नहीं रहे। 'गांधी फिल्म बनाकर चर्चा में आए एटनबरो अपनी शैली से अधिक विषय वस्तु को तव्वजो देते थे' एटनबरो जीवन के 90 वर्ष पूरे कर दुनिया से रुखसत हुए।
अपने यथार्थपरक लेखन और सामाजिक प्रतिबद्धताओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे विख्यात कन्नड़ साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यूआर अनंतमूर्ति अब इस दुनिया को छोड़ गए। उनका बेंगलूरू के अस्पताल में निधन हो गया वे 82 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी हैं।

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager