|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने छात्र समुदाय से सामाजिक संचार माध्यमांे के द्वारा नियमित रूप से जुड़े रहने के लिए अपनी 'मोबाइल एप्लीकेशन' शुरू की है। गत दिनों मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील आम्बेकर ने इसका उद्घाटन किया। अभाविप अभी तक अपना स्वयं का आधिकारिक 'मोबाइल एप्लीकेशन' शुरू करने वाला पहला और एकमात्र छात्र संगठन है। इस 'मोबाइल एप्लीकेशन' के माध्यम से 21 वीं सदी के युवाओं और छात्रों को देश के लिए विकास में सहभाग करने और अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का अधिक अवसर मिलेगा। इस 'मोबाइल एप्लीकेशन' में विविध विषयांे पर अभाविप के मत, विभिन्न गतिविधियां व अभाविप के आगामी कार्यक्रम, सभी प्रांतांे के पते, फोन न. ़, ई-मेल आदि की जानकारी होगी। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ