|
तापस पाल के विवादित बयान पर
आमने-सामने
यह केवल गलती नहीं है। बड़ी भूल है। हमने जो भी जरूरी कदम थे उठाये। आप क्या चाहते हैं? क्या मैं उन्हें मार दूं?
-ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
तापस पाल यह जानता था कि उसके बलात्कार वाले बयान पर कोई कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि उसकी मुखिया(ममता बनर्जी) बलात्कारियों के प्रति संवेदना रखती हैं, जबकि पीडि़ताओं के प्रति उनका कड़ा रुख है। -तसलीमा नसरीन, बंगलादेशी लेखिका
झटका लगा
चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव क ी ओर से दाखिल आवेदन सीबीआई की अदालत ने खारिज कर दिया । इसके पूर्व लालू के अधिवक्ता ने दिसंबर माह में आवेदन दाखिल कर कहा था कि एक ही आरोप के लिए दो बार सजा का प्रावधान नहीं है।
ट्विटर से
यूनेस्को की रिपोर्ट बताती है कि पाक अपने स्कूलों की तुलना में हथियारों पर सात गुना रकम खर्च करता है।
-मार्कंडेय काटजू, अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद
विरोध में मुफ्ती
कश्मीरी पंडित हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं और उनका कश्मीर वापसी पर स्वागत है। लेकिन यदि उनके लिए केन्द्र सरकार अलग से कोई योजना (होमलैंड) लागू करती है तो इसके बेहद गंभीर परिणाम होंगे और ऐसा धारा 370 को खत्म करने की साजिश माना जाएग
-मुफ्ती बशीरुद्दीन, अध्यक्ष, मजलिस इतिहाद ए मिल्लत
असम बन जाएगा बोस्निया
यदि समय रहते बंगलादेश से जारी घुसपैठ पर लगाम नहीं लगाई गई तो असम के हालात बोस्निया या कश्मीर की तरह हो जाएंगे।
-पी. के. मिश्रा, पूर्व एडीजी, बीएसएफ
टिप्पणियाँ