विविध : ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए अनूठी पहल

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 09 Jun 2014 17:14:06

नालंदा जिले में ग्रामीण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक नए ढंग का वर्ग 25 मई को प्रारंभ किया गया। इसमें नालंदा जिले के 45 गांवों से कुल 95 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 9वीं कक्षा के 64 तथा 10वीं के 31 विद्यार्थी शामिल हैं। उपस्थित विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा पर्यावरण और अनुशासन की शिक्षा दी जा रही है।
वर्ग का उद्घाटन आऱ पी़ एस. कॉलेज के सचिव श्री सुधीर सिंह ने किया। शिविर की उपयोगिता बताते हुए संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री देवरत प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को अनुकूल महौल नहीं मिलने के कारण उसका देशहित में सही उपयोग नहीं हो पाता है। इन प्रतिभाओं को एक विशेष माहौल देने के लिए हम लोगों ने यह शिविर आयोजित किया है। वर्ग में विभिन्न विषयों के वरिष्ठ शिक्षक छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। अंग्रेजी और गणित की विशेष शिक्षा क्रमश: श्री लाल बिहारी सिंह और श्री रजनीश कुमार दे रहे हैं। वर्ग में विज्ञान और हिन्दी के लिए भी वरिष्ठ शिक्षक बुलाए जाएंगे। वर्ग 8 जून तक चलेगा।

– संजीव कुमार

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager