विविध : अनेक शहरों में मनी नारद जयन्ती

Published by
Archive Manager

दिंनाक: 09 Jun 2014 17:17:19

जबलपुर
1 जून को विश्व संवाद केन्द्र, महाकोशल द्वारा देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री शरद जैन और मुख्य वक्ता थे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के प्राध्यापक श्री संजय द्विवेदी। अध्यक्षता की नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय़, जबलपुर के पूर्व कुलपति डॉ. गोविन्द मिश्र। देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान एवं पुरस्कारों की घोषणा विश्व संवाद केन्द्र के सचिव श्री आदित्य सप्रे ने किया । देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान 2014 का सम्मान श्री अंशुमान भार्गव (हितवाद एम़पी़ स्टेट एडिटर) को दिया गया ।

दिल्ली
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र के पश्चिमी विभाग की देखरेख में जनकपुरी,नई दिल्ली में 1 जून को नारद जयन्ती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री जगदीश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे राज्यसभा सदस्य श्री बलबीर पंुज,जबकि मुख्य वक्ता थे वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय क्रांति। समारोह में श्री रामवीर श्रेष्ठ,श्री विनोद बब्बर और श्री एस.के.सिंह को सम्मानित किया गया।

– प्रतिनिधि

Share
Leave a Comment
Published by
Archive Manager