|
इन दिनों मध्य प्रदेश के दमोह में आयोजित संघ के प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण स्वयंसेवक प्राप्त कर रहे हैं। वर्ग का उद्घाटन महाकौशल प्रान्त के प्रान्त प्रचारक श्री राजकुमार मटाले और प्रान्त संघचालक श्री प्रशान्त सिंह ने किया। वर्ग स्थान पर एक विशाल प्रेरणादायी प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें देश के गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ देश की आन्तरिक एवं बाह्य समस्याओं से जुड़े विषयों को समाहित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री मधुभाई ने भारत माता,डॉ़ हेडगेवार एवं श्रीगुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रदर्शनी एवं वर्ग दर्शन के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को अलग-अलग दिन आमंत्रित किया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने और प्रशिक्षण देने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन अलग-अलग परिवारों से की जाती है। तय स्थान पर परिवारों में स्वयंसेवक जाते हैं और उन्हें एक लिफाफा देते हुए आग्रह करते हैं कि कल हम आपके पास आएंगे, आप 10 रोटियां इस लिफाफे में भरकर भोजन का सहयोग प्रदान करें। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ