|
भारतीय नौसेना पर लगा ग्रहण हटने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि लगातार युद्धपोत पर जारी हादसे कभी नौसैनिक तो कभी दूसरे कर्मचारियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन हादसों की वजह से ही पूर्व नौसेना प्रमुख ने पद से इस्तीफा तक दे दिया था। जानकारी के मुताबिक 9 मई की सुबह आईएनएस गंगा के बॉयलर रूaम में जोर का धमाका हो गया। इसका कारण वेल्डिंग के दौरान गैस रिसाव के बाद एक ही जमा होना बताया गया है। धमाका होने से दो नौसैनिकों सहित चार कर्मचारी झुलस गए। इसके बाद सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। उधर नौसेना ने इस घटना से युद्धपोत में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की बात कही है। गौरतलब है कि बीते मार्च माह में भी मुंबई के एक बंदरगाह के करीब निर्माणाधीन विध्वंसक पोत में गैस रिसाव से एक कमांडर स्तर के अधिकारी की मौत हो गई थी।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ