|
भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो़ बृजकिशोर कुठियाला ने कहा कि समाज के पारस्परिक रिश्तों में जो संयम है वही संयम मीडिया को भी अपने संवाद में रखना होगा। इससे मीडिया के प्रति समाज में आदर बढ़ेगा और कोई भी ताकत मीडिया की आजादी को बाधित नहीं कर पाएगी। भारतीय संविधान और लोकतंत्र ने मीडिया को स्वतंत्रता दी है, इसलिए पत्रकारों को स्वतंत्रता और सुरक्षा मिलनी ही चाहिए। इसके साथ ही पत्रकारों को यह समझना होगा कि स्वतंत्रता और दायित्व साथ-साथ चलते हैं। कोई भी आजादी सिर्फ अपने लिए नहीं होती, वह सामूहिक दायित्वबोध से जुड़ी होती है। ऐसे समय में जब संवाद का भी व्यापारीकरण हो रहा है, मीडिया को सावधानी से अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है ताकि समाज का भरोसा बना रहे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ