|
15 अप्रैल को नई दिल्ली में हनुमान जयन्ती के अवसर पर रामलीला मैदान से गंगेश्वर धाम, करोल बाग तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का आयोजन इन्द्रपस्थ विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में हिन्दू पर्व समन्वय समिति एवं दिल्ली की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा किया गया था। पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, दिल्ली के अध्यक्ष स्वामी राघवानन्द जी महाराज, हनुमान वाटिका के पूज्य महंत श्री रामकृष्ण दास महात्यागी, श्री विवेक शाह जी महाराज, महन्त नवल किशोर दास तथा हिन्दू पर्व समन्वय समिति के महामंत्री श्री रामपाल सिंह यादव, संयुक्त महामंत्री श्री विजय प्रकाश गुप्ता व स्वागताध्यक्ष श्री पदम चंद गुप्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
शोभायात्रा का शुभारम्भ करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चंद्र ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि भारत की सोलहवीं संसद कठिन से कठिन कार्य को सुगमता से पूर्ण करने वाले रामसेवक हनुमान जी की भूमिका में रह कर भारतीय आस्था व सांस्कृतिक धरोहरों तथा हिन्दू मान-बिन्दुओं का संरक्षण-संवर्धन करते हुए देश के अन्दर और बाहर की हर कठिन समस्या को सुलझाने में सक्षम होगी।
मुख्य वक्ता और विहिप के केन्द्रीय मंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम के हनुमान जी से मिलन के बाद ही राम राज्य की नींव रखी गई थी उसी प्रकार आज श्रीराम व हनुमान जयन्ती की संयुक्त शोभायात्रा एक साथ निकाल कर यह संदेश दिया जा रहा है कि हनुमत शक्ति के माध्यम से भारत में राम राज्य की स्थापना को अब कोई नहीं रोक सकेगा।
इस अवसर पर विहिप के पूर्व अध्यक्ष श्री विष्णुहरि डालमिया, अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंहल, प्रान्त अध्यक्ष श्री स्वदेशपाल गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ