|
गत दिनों देव संस्कृ ति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में पहली बार संस्कृत भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ड़ॉ. चिन्मय पण्ड्या ने की। ह्यराष्ट्रिय समस्यानां समाधानं संस्कृतेन भवितुं शक्यते न वाह्ण विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में हरिद्वार व देहरादून से आए 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के राहुल पोखरियाल प्रथम रहे, तो वहीं द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की कुमारी दीप्ति आर्या ने दूसरा तथा नंदिनी राठौड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्रीभगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ भोला झा, श्रीजगद देवसिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कान्ता प्रसाद बड़ोला, द्रोणस्थली आर्ष कन्या गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अन्नपूर्णा आर्य निर्णायक रहे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ