|
.
लोकायुक्त ने दिए जांच के आदेश आरटीआई कार्यकर्ता के आरोप पर हुई कार्रवाई
भेदभाव व क्षेत्रवाद के आरोप में उलझी कांग्रेस सरकार अब नये विवाद में फंस गई है। हरियाणा के लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मांगी गई जानकारी के कारण की गई है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीते साल ह्यसबसे आगे हरियाणाह्ण के प्रचार अभियान में गलत आंकड़े उपलब्ध कराकर लोगों को गुमराह किया। लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा महानिदेशक लोक संपर्क सुधीर राजपाल के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं।
शिकायतकर्ता एवं पानीपत के सूचना अधिकार कार्यकर्ता पी. पी. कपूर ने लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल सिंह के समक्ष इस संबंध में एक शपथपत्र दायर कर अपने आरोपों पर जोर देते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने पिछले साल करोड़ों रुपये खर्च करते हुए अपने प्रचार अभियान के जरिये सरकार की ह्यउपलब्धियोंह्ण के बारे में जनता को गलत जानकारी दी। शिकायकर्ता ने इस बारे में लोकायुक्त को शपथपत्र भी दिया है। शिकायत कपूर ने पिछले साल 26 दिसंबर को लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दायर कर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा महानिदेशक लोक संपर्क सुधीर राजपाल के खिलाफ सबसे आगे हरियाणा के नाम पर कथित रूप से गलत जानकारी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि वर्ष 2013-14 के लिए सरकार का कुल प्रचार बजट 114 करोड़ रुपये था जिसमें से 3.46 करोड़ रुपये 3 जून, 2013 तक खर्च भी किये जा चुके थे।
विज्ञापन में दावा किया गया था कि 2005 में हुड्डा के सत्ता में आने के बाद राज्य में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ तथा 20 लाख युवाओं को नौकरियां मिली। लेकिन उद्योग तथा वाणिज्य विभाग की इकाई इनवेस्टमंेट प्रोमोशन सेंटर ने आरटीआई के तहत कपूर को बताया कि 2005 से दिसंबर 2012 तक राज्य में 3179 करोड़ रुपये का निवेश हुआ तथा 35859 लोगों को रोजगार मिला। इनवेस्टमेंट प्रोमोशन सेंटर (आईपीसी) ने जानकारी के लिए निजी उद्यमियों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट को आधार बनाया। जब इस बारे में पाञ्चजन्य ने लोकायुक्त से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जांच के आदेश में रजिस्ट्रार को सभी सबूत जुटाने को कहा गया है। उन्होने कहा कि उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रोड शो में मुख्यमंत्री को युवक ने थप्पड़ जड़ा
पानीपत में एक बेरोजगार युवक ने 2 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को थप्पड़ मार दिया। हुड्डा पानीपत में रविवार को एक रोड शो कर रहे थे। आरोपी युवक का नाम कमल मखीजा बताया गया है, जो नौकरी न मिलने से परेशान था। पुलिस ने उसे मौके से ही पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कमल मखीजा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो के दौरान उनकी जिप्सी के साथ-साथ आगे बढ़ रहा था। काफिला जब सनोली रोड पर पहुंचा तो कमल को हुड्डा के पास जाने का मौका मिल गया। उसने तुरंत उछलकर हुड्डा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को वहीं धर दबोच लिया। बताया गया है कि कमल पानीपत का ही रहने वाला है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि कमल ने पुलिस उपाधीक्षक स्तर के लिए परीक्षा दी थी जिसमें वह सफल नहीं हा पाया था। पुलिस विभिन्न कोणों से उससे पूछताछ कर रही है कि कहीं राजनीतिक दुर्भावना से तो ऐसा नहीं कराया गया। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।
टिप्पणियाँ